Home » राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया। साथ ही इस मामले में राहुल गांधी जमानत भी मिल गई

राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया। साथ ही इस मामले में राहुल गांधी जमानत भी मिल गई

मानहानि के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा हुई है। इससे पहले सूरत की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया। साथ ही इस मामले में राहुल गांधी जमानत भी मिल गई है। दो साल की सजा होने पर राहुल की संसद की सदस्यता पर संकट गहरा गया है। अपनी इस सजा के खिलाफ राहुल के पास हाई कोर्ट जाने का विकल्प खुला हुआ है। हालांकि, उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई है औऱ वह सूरत से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने कहा था कि ‘मोदी सरनेम वाले चोर हैं।’