राजेंद्र सिंह जादौन
चंडीगढ़,15,जनवरी। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 86प्रत्याशियों की पहली सूची ने ही राजनीतिक हलकों में चौंका दिया है। पहली सूची में ड्रग मामले में आरोपी सुखपाल खैहरा को भोलथ से टिकट दे दिया गया है। पहली सूची में 4 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया है। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी बस्सी पठाना से अपने भाई मनोहर सिंह को टिकट नहीं दिला पाए लेकिन ब्रह्म मोहिंद्रा अपने पुत्र मोहित मोहिंद्रा को पटियाला ग्रामीण से टिकट दिलाने में कामयाब रहे। कांग्रेेस की प्रचार कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ के भतीजे संदीप जाखड़ को अबोहर से टिकट दिया गया है। मोगा विधायक हरजोत कमल टिकट कटने पर शनिवार को ही भाजपा में शामिल हो गए।
कांग्रेस ने पहली सूची में ही कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू,को अमृतसर पूर्व, मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को चमकौर साहिब, सांसद प्रताप बाजवा को कादिया समेत सभी मंत्रियों और विधायकों की सीट पर टिकट घोषित कर दी है। अबोहर से कांग्रेस के दिग्गज सुनील जाखड़ चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहां से उनके भतीजे संदीप जाखड़ को टिकट दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल को लेहरा से टिकट दी गई है। पटियाला रूरल से मौजूदा मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा की जगह उनके बेटे मोहित मोहिंदरा को टिकट दी गई है। इसमें चरणजीत चन्नी को झटका लगा है। वह बस्सी पठानां से अपने भाई डॉ. मनोहर सिंह को टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन मौजूदा विधायक गुरप्रीत जीपी को ही टिकट दी गई है।
मोगा सीट से विधायक हरजोत कमल की जगह बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दी गई है।मलोट से मौजूदा विधायक और पंजाब विधानसभा में डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी की जगह रूपिंदर कौर रूबी को टिकट दी गई है। रूबी इससे पहले बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की टिकट पर विधायक थी, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गई।श्री हरगोबिंदपुर से बलविंदर लाडी की टिकट काट दी गई। लाडी की जगह मनदीप सिंह रंगड़ नंगल को टिकट दी गई है। लाडी कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन 6 दिन बाद ही कांग्रेस में लौट आए थे।बल्लुआना से विधायक नाथूराम की टिकट काट दी गई है। उनकी जगह राजिंदर कौर को टिकट दी गई है।
Leave a Reply