कोरोना की बंदिशों के बीच लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने व बंद करने के समय में बदलाव किया है। अब दुकानें सुबह 10ः00 बजे की बजाय सुबह 8ः00 बजे खुलेंगी। जबकि दुकानों को बंद करने का समय शाम 6रू30 बजे रहेगा। इससे पूर्व दुकानों को शाम 7 बजे बंद करने के आदेश थे।
नई समय सारिणी को लेकर जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत रविवार को केवल आवश्यक वस्तुओं व दैनिक जरूरत की दुकानें सुबह 8ः00 से दोपहर 1ः00 बजे तक खुली रहेंगी। ये आदेश फार्मासिस्ट व कैमिस्ट की दुकानों पर लागू नहीं होंगे। इसके अलावा रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, हलवाई तथा भोजनालय सप्ताह के सभी दिन रात 10ः00 बजे तक खुले रहेंगे। ये आदेश आगामी 24 जनवरी तक लागू रहेंगे।
बता दें कि शहरवासियों द्वारा प्रशासन से दुकानों को सुबह जल्दी खोलने की मांग की जा रही थी। लोगों का तर्क था कि दुकानें 10ः00 बजे खुलने से उन्हें दूध ब्रेड इत्यादि के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। बहरहाल जिला प्रशासन के इस फैसले से शहरवासियों को राहत जरूर मिली है।..
Leave a Reply