Home » डेंटल कॉलेज में डॉक्टर लैपटॉप, कैमरा और डिग्रियां चुरा ले गया शातिर

डेंटल कॉलेज में डॉक्टर लैपटॉप, कैमरा और डिग्रियां चुरा ले गया शातिर

प्रचण्ड समय . शिमला
राजधानी शिमला स्थित डेंटल कॉलेज में चोरी का मामला सामने आया है। डेंटल कॉलेज में डॉक्टर डयूटी रूम के कमरा नंबर-506 में चोरी की यह घटना पेश आई है। शातिरों ने कमरे में सेंध लगाकर डॉक्टर का लैपटॉप, डीएलएलआर कैमरा, डिग्री सहित अन्य जरूरी दस्तावेज को उठाकर ले गया है। यह सारा सामान एक बैग में रखा हुआ था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्टाफ के कुछ कर्मचारियों से भी इस सिलसिले में पूछताछ की गई है। इसके अलावा कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है ताकि कोई सबूत मिल सके। चोरी हुए सामान की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए के करीब है। लेकिन इसमें डेंटल की डिग्रियां है, जो काफी महत्वपूर्ण है। यदि यह नहीं मिलती तो विश्वविद्यालय से नए सिरे से इसे बनवाना पड़ेगा। पुलिस को दी शिकायत में डॉ. गुलाब शर्मा पुत्र केसरू राम गांव सुनारली तहसील नेरवा जिला शिमला ने बताया कि वह डेंटल कॉलेज के मैक्सिलोफैबियल सर्जरी विभाग में कार्यरत है। बीते रोज वह डयूटी पर थे। डयूटी रूम नंबर 506 में उन्होंने अपना बैग रखा। इस बैग में उनका कैमरा, लैपटॉप, डेंटल डिग्री सहित अन्य जरूरी दस्तावेज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.