बीरबल शर्मा
मंडी, 16 जनवरी। प्रदेश में चुनावी साल शुरू होते ही अब हर क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम सामने आने लगे हैं। मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र से भी एक नाम इन दिनों खूब चर्चा में है और वह है बेली राम कौंडल यानि बीआर कौंडल का जो पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर एसडीएम, एडीएम, बिजली बोर्ड में भू अर्जन अधिकारी व सैटलमेंट अधिकारी, आरटीओ समेत कई पदों पर रहते हुए बीआर कौंडल जो अब एक वकील भी हैं अपने फैसलों व ईमानदारी को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। चौपाल में नकल रोकने पर चाकू से हमले का सामना करने का मामला हो या फिर भूमि प्रभावितों को मुआवजा देने में उदारता व किसी दुर्घटना के बाद प्रभावित को मुआवजे में मिलने वाली रकम की बात हो, इन्होंने हमेशा ही प्रभावित व्यक्ति को अधिक से अधिक राहत देने का काम किया है। मंडी में अवैध कब्जों को चिह्न्ति करने के लिए भी प्रदेश उच्च न्यायालय की तरफ से इनको ही जिम्मेवारी दी गई थी जिसे इन्होंने बेहद दबाव के बावजूद बखूबी निभाया था। काजा में एडीएम रहते हुए इनके द्वारा किए गए कामों को आज भी एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है। सेवानिवृति के बाद बल्ह घाटी के दौंधी नागचला में अपने गांव में रहते हुए इन्होंने भूमि अधिग्रहण मामलों समेत राजस्व व दूसरे पेचीदा मामलों में हजारों लोगों को निशुल्क कानूनी मदद दी है। वह भूमि अधिग्रहण मंच के इस समय प्रदेशाध्यक्ष भी हैं और प्रभावितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब लोगों ने इनमें एक नेतृत्व देखना शुरू कर दिया है। इसकी चर्चा को लेकर जब बीआर कौंडल से मन की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि बल्ह में आज तक जो भी नेता , विधायक , मंत्री रहे हैं किसी ने बल्ह को उंचाईयां तक ले जाने के लिए विजन से काम नहीं किया । बल्ह को मिनी पंजाब कहा जाता है और इसे यदि एक विजन के तहत विकसित किया जाए, यहां पर उसी आधार पर विकास हो, उद्योग लगें तो बल्ह प्रदेश का सबसे कमाउ पूत बन सकता है। उन्होंने माना कि लोगों के आग्रह पर वह इस बार विधानसभा चुनावों में उतरने का मन बना रहे हैं। किसी दल से चुनाव लड़ा जाएगा यह आने वाले समय में ही सपष्ट हो पाएगा।
Leave a Reply