Home » मंडी के औट में कार गिरी, दपंति की मौत, तीन बच्चे घायल

मंडी के औट में कार गिरी, दपंति की मौत, तीन बच्चे घायल

मंडी, 16 जनवरी। मंडी जिले मूें रविवार को एक दर्दनाक कार हादसे में युवा दंपति की मौत हो गई जबकि उनके तीन मासूम बच्चे गंभीर तौर पर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दं्रग क्षेत्र की औट तहसील के गांव शाला जो थलौट कस्बे के साथ ही स्थित है, के गीता नंद अपनी पत्नी डिंपल व बच्चों अक्षरा, दीक्षा व भुवनेश्वर के साथ रविवार सुबह अपनी कार एचपी 32 ए-4545 पर कहीं जा रहे थे कि औट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर नीचे ढांक में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार चला रहे गीता नंद 32, उनकी पत्नी डिंपल 30 की मौत हो गई जबकि तीनों बच्चे अक्षरा, दीक्षा व भुवनेश्वर गंभीर तौर पर घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी नगवाईंग अस्पताल पहुंचाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है। औट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लिया तथा उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जहां से पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया। औट थाना के प्रभारी ललित महंत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना पर दं्रग के विधायक जवाहर ठाकुर ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने युवा दंपति की इस तरह से हुई मौत पर गहा शोक व्यक्त करते हुए घायल बच्चों के उपचार हेतु हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया है तथा जिला प्रशासन से भी प्रभावित परिवार को हर संभव मदद देने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.