राजेंद्र सिंह जादौन
चंडीगढ़,9फरवरी। हरियाणा विधानसभा के दो मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक करीब एक दर्जन अहम मुद्दों को लेकर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को घेरेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बजट सत्र के दौरान गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति में ये मुद्दे तय किए गए। हुड्डा ने २२ फरवरी को एक बार फिर चंडीगढ़ में ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोगों से सीधे तोर पर मिले नए मुद्दे जोड़े जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के यहां स्थित सरकारी आवाज पर करीब दो घंटे चली विधायक दल की बैठक में 31 में से 24 विधायक शामिल हुए। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा के खेमे के माने जाने वाले तीनों विधायक शमशेर सिंह गोगी, रेणु बाला और शैली चौधरी न बैठक में मौजूद रहते हुए गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति पर सुझाव भी देते नजर आए। हुड्डा खेमे के पांच विधायक बैठक में शामिल नहीं हो सके और उन्होंने हुड्डा को फोन पर बैठक में शामिल नहीं हो पाने के कारण बताए।
हालांकि हुड्डा खेमे से अलग चलने वाली किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई भी बैठक में नहीं आए। हुड्डा समर्थक विधायक राजेंद्र जूण, शकुंतला खटक, चिरंजीव राव, धर्म सिंह छौकर और मोहम्मद इलियास ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में व्यस्तता के चलते बैठक में भले शामिल नही हुए, लेकिन उन्होंने विधानसभा में उठाए जा सकने वाले अपने क्षेत्र के मुद्दों से हुड्डा को अवगत कराया। बैठक के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद करने की साजिश रच रही है। परिवार पहचान पत्र से सरकारी योजनाओं को जोड़ने का दावा लंबे समय से किया जा रहा है, लेकिन न तो परिवार पहचान पत्र बनाने की साइट खुलती है और न ही किसी योजना का लाभ मिल रहा है।
हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में जन कल्याण का कुछ भी नहीं था। ऐसा ही बजट राज्य सरकार का भी रहने की आशंका है। किसानों के साथ हुआ समझौता अभी तक लागू नहीं किया गया है। कर्मचारियों से किए गए वादे पूरे नहीं हो रहे हैं तथा पांच हजार रुपये मासिक पेंशन करने का वादा भी पूरा नहीं हो पाया है। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी नौकरियों की सरकार में बोली लग रही है। हुड्डा ने कहा कि जिन विभागों में टेंडर से काम किए जा रहे हैं, वह सिर्फ नाममात्र की प्रक्रिया है। आनलाइन टेंडर को भी अपने चहेतों को दिया जा रहा है। इन तमाम मुद्दों पर कांग्रेस विधायक सरकार को घेरने का काम करेंगे।
Leave a Reply