Home » नगर निगम शिमला में अब 41 वार्ड होंगे:DC ने जारी की अधिसूचना, वार्डबंदी का काम पूरा, 11 मार्च तक आएगा आरक्षण रोस्टर

नगर निगम शिमला में अब 41 वार्ड होंगे:DC ने जारी की अधिसूचना, वार्डबंदी का काम पूरा, 11 मार्च तक आएगा आरक्षण रोस्टर

नगर निगम शिमला में अब 41 वार्ड होंगे:DC ने जारी की अधिसूचना, वार्डबंदी का काम पूरा, 11 मार्च तक आएगा आरक्षण रोस्टर

हिमाचल की नगर निगम शिमला (MC) में अब 34 नहीं 41 वार्ड होंगे। वार्डबंदी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद DC शिमला ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव से पहले सरकार ने 7 नए वार्ड बनाए हैं। वार्डबंदी की फाइनल अधिसूचना से पहले मंडलायुक्त शिमला ने सभी आपत्ति एवं सुझाव का निपटारा कर लिया है।

यहां बनाए गए नए वार्ड

10 फरवरी की अधिसूचना के मुताबिक शांकली में नया वार्ड बनाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन इस पर वार्ड की जनता ने आपत्ति जताई। इसे देखते हुए शांकली के स्थान पर कैथू को तोड़कर अप्पर व लोअर कैथू दो अलग-अलग बनाए गए है। कृष्णानगर को तोड़कर अप्पर व लोअर कृष्णानगर, खलीणी में अप्पर व लोअर खलीणी, छोटा शिमला को तोड़कर छोटा शिमला व ब्रॉकहॉस्ट, संजौली में ईंजनघर व ढिंगूधार, कसुम्पटी-पंथाघाटी में कसुम्पटी-2 तथा विकासनगर को तोड़कर अप्पर व लोअर विकासनगर दो वार्ड बनाए गए।

चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की बढ़ने लगी धुकधुकी

अब चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की धुकधुकी बढ़ती जा रही है, क्योंकि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार DC शिमला को 11 मार्च तक आरक्षण रोस्टर जारी करना है। आरक्षण रोस्टर अधिसूचित होने के बाद तय होगा कि कौन सा वार्ड ओपन या किस श्रेणी के लिए आरक्षित है।

21 महिलाओं का जीतकर आना तय

इतना तय है कि 41 वार्डो में 21 से अधिक महिलाओं का चुनकर आना तय है, क्योंकि प्रदेश के नगर निकायों में महिलाओं के लिए 50 पद आरक्षित हैं। इसी तरह कुछ वार्डों से महिलाएं ओपन सीट से भी चुनाव जीतकर आ सकती हैं।

शिमला में वोट बनाना हुए मुश्किल

प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के शिमला में रह रहे लोगों को यहां पर वोट बनाना अब आसान नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार ने MC शिमला के कानून में संशोधन कर लिया है। इसके मुताबिक यदि शिमला में बाहर से आकर बसने वालों ने यहां वोट देना है तो इससे पहले उन्हें अपने मूल विधानसभा क्षेत्र में वोट कटवाना होगा। इसके बाद ही शिमला में वोट बनाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.