Home » WHO का चौथी लहर का अलर्ट:हिमाचल में दो दिन में 11,440 बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन, शिमला जिला में सबसे ज्यादा 3892 बच्चों का टीकाकरण

WHO का चौथी लहर का अलर्ट:हिमाचल में दो दिन में 11,440 बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन, शिमला जिला में सबसे ज्यादा 3892 बच्चों का टीकाकरण

WHO का चौथी लहर का अलर्ट:हिमाचल में दो दिन में 11,440 बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन, शिमला जिला में सबसे ज्यादा 3892 बच्चों का टीकाकरण

कोरोना की चौथी लहर को लेकर WHO ने अलर्ट जारी किया है। इस बीच हिमाचल प्रदेश में 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। इस आयु वर्ग में किशोरों के टीकाकरण का आज तीसरी दिन है। दो दिन में राज्य के 11,440 बच्चों को कोरोना का टीकाकरण हुआ है। वीरवार को 7119 बच्चों को टीका लगा, पहले दिन कुल 4335 को टीके लगाए गए।

शिमला जिला में सबसे ज्यादा 3892 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं और छुटि्टयां चल रही हैं। इस वजह से कम बच्चे विद्यालय पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह हिमाचल ने पहले, 60 साल से ऊपर की आयु, फिर वयस्क और बाद में 15 साल से ऊपर के बच्चों को सबसे पहले वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल किया है। ठीक इसी तरह 12 से 14 साल के बच्चों को भी जल्द वैक्सीन लगा दी जाएगी।

वीरवार को कुल 9180 टीके

प्रदेश में बच्चों समेत वयस्क और वृद्ध व्यक्तियों को वीरवार को कुल मिलाकर 9180 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें पहली डोज के तौर पर 7416, दूसरी डोज में 1043 तथा 721 को बूस्टर डोज दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी लोगों को मास्क पहनकर होली का पर्व मनाने की अपील की है, क्योंकि पड़ोसी चीन समेत कई अन्य देशों में कोरोना के कारण फिर से हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बाजार में उपलब्ध मिलावटी और रसायनयुक्त रंगों से भी परहेज करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.