Home » भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर एक लाख करोड़ का वित्तीय पैकेज माँगा

भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर एक लाख करोड़ का वित्तीय पैकेज माँगा

भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर एक लाख करोड़ का वित्तीय पैकेज माँगा

चंडीगढ़, 24 मार्च। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को राज्य की अर्थव्यवस्था की मजबूती और व्यापक विकास  सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से एक लाख करोड़ रुपए के विशेष वित्तीय पैकेज की माँग की ।
भगवंत मान ने गुरुवार दोपहर नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रधानमंत्री को राज्य की कमजोर वित्तीय हालत के बारे में अवगत करवाते हुए भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकार राज्य पर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज छोड़ गई। उन्होंने अगले दो सालों के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपए का वित्तीय पैकेज तुरंत देने की माँग की, जिससे अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाया जा सके। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस वित्तीय सहायता से तीसरे साल में राज्य की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर और वित्तीय स्थिति स्थिर हो जाएगी।
भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य से माफिया का सफाया करके खाली खज़़ाना भरने के लिए ठोस प्रयास करेगी। उन्होंने  कहा कि देश की आज़ादी के लिए पंजाबियों ने बड़े बलिदान दिए हैं और यहाँ तक कि अब भी हमारे बहादुर पंजाबी जवान अंदरूनी और बाहरी दुश्मनों से देश की एकता और अखंडता की सुरक्षा करने के लिए सरहदों की रक्षा कर रहे हैं। सीमा पार की दुश्मन ताकतों से निपटने में केंद्र को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाने के साथ ही केंद्र से राज्य के पुलिस बलों को आधुनिक तकनीक की मांग भी भगवंत मान ने की।
मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री के साथ अपनी पहली मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए भगवंत मान ने कहा  मोदी ने पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने के लिए हर संभव सहायता और पूर्ण सहयोग देने का आवश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि पंजाब विकास  तीव्र गति से करेगा तो इससे भारत ही ख़ुशहाल होगा।’’ महान पंजाबी कवि प्रोफ़ैसर मोहन सिंह की कविता में से कुछ पंक्तियों का जि़क्र करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब, भारत की अंगूठी में जड़े हुए अनमोल नग की तरह है।’’ उन्होंने उदासी भरे लहज़े में कहा कि पंजाब में बीते समय में कुछ गलत सरकारों के चुने जाने  के कारण इस अनमोल नग की चमक फीकी पड़ गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी और विश्व स्तर पर मुल्क का नाम भी रौशन होगा।

भगवंत मान द्वारा उठाए गए मसलों के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस समूचे मामले को केंद्रीय वित्त और गृह मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे जिससे राज्य की हर संभव मदद की जा सके।इस मौके पर भगवंत मान ने प्रधानमंत्री को  शॉल और गुलदस्ता भेंट किया और प्रधानमंत्री ने भी उनको अच्छी सेहत और मुख्यमंत्री के रूप में सफल पारी की शुरुआत करने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.