Home » सम्मान देकर मनाया मजदूर दिवस

सम्मान देकर मनाया मजदूर दिवस

सम्मान देकर मनाया मजदूर दिवस

मजदूर दिवस के अवसर पर गुलाबी नगरी जयपुर की मुहाना मंडी रोड स्थित सनशाइन प्राइम निवासियों ने एक अनूठा उदाहरण पेश किया और सोसायटी की देखभाल में लगे सभी कर्मचारियों को सम्मान देकर मजदूर दिवस को किया सार्थक और सभी कर्मचारियों का बढ़ाया मनोबल …
मनुष्य मनुष्य के भीतर उत्पन्न भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से आज इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यो ने सभी साफ सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा प्रहरियों एवम सोसायटी की देखभाल में जुटे अन्य कर्मचारियों के चरणों को जल से धोकर उन्हे दिया सम्मान तत्पश्चात सोसायटी सदस्यो ने क्रमवार एक एक कर सभी कर्मचारियों को दुपट्टा एवम माला पहनाकर दिया सम्मान ..
इस अवसर पर सनशाइन प्राइम सोसायटी अध्यक्ष श्री जे पी रामावत जी ने सभी का मिठाई खिलाकर किया मुंह मीठा.

आत्मबल और मनोबल को बढ़ाने की इस श्रृंखला में आशीष जी, शहाना जी, डिम्पी जी, किशोर जी विनीता जी, वीरेंद्र जी , रुचिका जी, नैना जी एवम अन्य सदस्यों ने किए अपने विचार व्यक्त एवम अंत में सभी ने एकता के भाव को मन में रखते हुए राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का किया समापन .…

मानव मानव में उत्पन्न भेद भाव को समाप्त करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया “बर्ड फ्रीडम डे” एवम “वाणी संयम” अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन और सह संस्थापक रुचिका जैन ने

Leave a Reply

Your email address will not be published.