टाटा आई पी एल 2022 का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेब्रान स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. आईपीएल 2022 के अंक तालिका में गुजरात टाइटंस टॉप पर है. वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पांचवें स्थान पर है.
इस मैच में अगर गुजरात टाइटल जीत जाती है तो प्ले ऑफ में उसका स्थान पक्का हो जाएगा. अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाना है तो उसे बड़े अंतर से जीतना होगा. पहले बल्लेबाजी कर रहे आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस इस मैच में कुछ नहीं कर पाए हैं और आउट होकर पवेलियन चले गए है. वही विराट कोहली ने चौके के साथ अपना खाता खोला है.
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रदीप सांगवान के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बिना खाता खोले फाफ डू प्लेसिस आउट हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया है. फाफ डू प्लेसिस का आउट होना आरसीबी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है.
प्रदीप सांगवान के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद बल्ले से लगकर विकेट के पीछे चली गई. जहां विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कैच लेकर फाफ डू प्लेसिस को आउट किया है. आरसीबी का स्कोर इस समय 2 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन है. इस मैच में विराट कोहली अभी तक क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Leave a Reply