Home » *विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में आम आदमी पार्टी का बढ़ता कद, प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं लोग: अजय दत्त, प्रदेश चुनाव सहप्रभारी,आप*

*विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में आम आदमी पार्टी का बढ़ता कद, प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं लोग: अजय दत्त, प्रदेश चुनाव सहप्रभारी,आप*

*विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में आम आदमी पार्टी का बढ़ता कद, प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं लोग: अजय दत्त, प्रदेश चुनाव सहप्रभारी,आप*
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कद और रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल और उनकी नीतियों व योजनाओं से प्रभावित होकर हिमाचल के लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं। आप के चुनाव सहप्रभारी अजय दत्त लगातार इन दिनों पूरी तरह से सक्रिय होकर लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे और आप की नीतियों से उनको अवगत करा रही। आप चुनाव सहप्रभारी अजय दत्त की मौजूदगी में उना,बिलासपुर से लगातार बीजेपी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आप ज्वाइन कर रहे हैं। ऊना में कल सैकड़ों लोगों की ज्वाइनिंग के बाद आज अजय दत्त बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी कांग्रेस के कई लोगों को आप पार्टी में शामिल किया इससे पहले वो नादौन विधानसभा क्षेत्र में थे जहां, झडूं गांव की महिलाएं, युवाओं और बुजुर्गों आम आदमी पार्टी के समर्थन में आकर पार्टी में शामिल हुआ ।
 इसके अलावा बिलासपुर में भी कांग्रेस और भाजपा छोड़कर कई लोगों ने आप का दामन थामा है। इन लोगों ने आम आदमी पार्टी के चुनाव सह प्रभारी अजय दत्त की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली  । उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा और कांग्रेस को हटाने का मन बना चुकी है। क्योंकि प्रदेश की जनता इन दोनों दलों की नीतियों और योजनाओं से इतनी तंग हो चुकी है कि अब आम आदमी पार्टी को प्रदेश का पहला विकल्प बना चुकी है। और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जीताकर प्रदेश में सरकार बनाने का मन थी बना चुकी है।  उन्होंने कहा कि हिमाचल में किस कदर आम आदमी पार्टी को लोगों का प्रेम और प्यार मिल रहा है इसका असर रोजाना लोगों के सैकड़ों की तादाद में जुड़ने से दिखाई देता है ।
क्योंकि हिमाचल की जनता बहुत ही समझदार और ईमानदार जनता है इसीलिए वे अब भाजपा और कांग्रेस की जुमले और झांसे में नहीं आने वाली है।  ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ईमानदार, राष्ट्रवादी और देशभक्त  सरकार का गठन करने वाले हैं जो हिमाचल को ऊंचाई के शिखर की ओर ले जाएगी । उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को एक बार फिर मूर्ख बनाने के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी देने की घोषणा की है । साथ ही साथ बसों में महिलाओं को आधा किराया लेने की बात की है लेकिन यह घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरने वाली है क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने साढ़े 4 साल में जनता के हितों की ओर कोई गौर नहीं किया और हर वर्ग को परेशान करने का काम किया है । अब जब सरकार के जाने का समय हो गया है और लोगों ने उन्हें हटाने का मन बना लिया है तो ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता को लुभाने के लिए एक बार फिर से पूरी घोषणा और जुमलेबाजी कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता सब समझती है और इनके झांसे में नहीं आने वाली है।
अजय दत्त ने कहा कि हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल की तरह हिमाचल मॉडल तैयार किया जाएगा और प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं दिल्ली की जनता की तरह ही प्रदान की जाएगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व दिल्ली के विधायक अजय दत्त की मौजूदगी में नादौन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फस्टे का पूरा झड़ूं गांव आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया।  इसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, युवाओं ने दिल्ली माडल को सराहा तथा हिमाचल में भी इस माडल को लागू करने का प्रण लिया।
पार्टी में शामिल होने वालों में शशि पाल (बीजेपी), लेखराज(कांग्रेस ),देशराज (कांग्रेस),रोहित(बीजेपी),शमशेर सिंह(कांग्रेस), राजिंदर सिंह(बीजेपी),करम चंद(कांग्रेस),अभिनव(बीजेपी), दिलवाग सिंह(कांग्रेस), निखिल(बीजेपी), किशोरी लाल(कांग्रेस), दिनेश(कांग्रेस), अजीत(बीजेपी),साहिल(बीजेपी), संजीव(बीजेपी),ने पार्टी का दामन थामा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.