बीबीएन 6 मई (प्रवीण शर्मा प्रचंड समय बददी)विकास खण्ड नालागढ़ के अधिकारी व कर्मचारी महासंघ इकाई नालागढ़ संघ के ओम प्रकाश.निर्मल सिंह चोधरी ,दर्शन सिंह की अध्यक्षता में दूंन विधायक परमजीत सिंह पम्मी से मिलकर ज्ञापन सोंपा जिसमें ओम प्रकाश ने कहा पिछले दिनों वित विभाग ने जिला परिषद कर्मचारिओं को सरकारी कर्मचारी न मानकर हमारे साथ सौतेला व्वयव्हार कर रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है , जिस पर संघ भारी रोष प्रकट करता है | ओम प्रकाश ने यह भी बताया की सरकार से मांग करते है की हमें पंचायती राज या ग्रामीण विकास विभाग में विलय किया जाये | जिस पर कोई भी सरकार द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही | लेकिन दुःख की बात यह है की सरकार द्वारा हमारा एनपीएस काटने के बावजूद भी सरकार हमें अपना कर्मचारी ही नहीं मानती | जबकि सरकार की हर योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए अपना खून पसीना बहा रहे है हमारे कर्मचारी सरकार द्वारा चलाई अनेक जन कल्याण कारी योजनाये जैसे जन्म.म्रत्यु,विवाह पंजीकरण,सामजिक सुरक्षा पेंशन,गृहणी सुविधा योजना ,ई श्रम कार्ड,हिम केयर योजना , ऑनलाइन लगभग 20 एप्लीकेशन पर भी कार्य कर रहे है | इसके इलावा सरकार की विभिन्न योजनाये विधायक निधि,सांसद निधि,प्लानिंग के कार्य तकनिकी विंग के साथ धरातल पर निष्पादन कर रहे है | (करोना) काल में भी जिला परिषद कर्मचारिओं ने फ्रंट लाइन पर रहकर सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है | इस विषय पर राज्य कार्यकारणी मुख्य मंत्री से मुलकात करेगी और अंतिम आन्दोलन का निर्णय उसके बाद लिया जायेगा जिसको लेकर आज जिला परिषद् कैडर अधिकारी व कर्मचारी महासंघ इकाई नालागढ़ द्वारा बैठक में निर्णय लेकर मांगपत्र /ज्ञापन विधायक परमजीत सिंह पम्मी विधान सभा क्षेत्र दून से मिला विधायक ने हमारी मांग को ध्यान से सुना और अश्वासन भी दिया। और आपकी मांग को मन्त्री पंचायतीराज विभाग व मुख्य मंत्री जी हिमाचल प्रदेश सरकार के पास जोर शोर से उठाऊंगा | मौके पर किशन चोहान ,मोहन लाल,सुचा सिंह,योगराज,अमरीक सिंह, ,सीता राम, विवेक धीमान,नरंजन सिंह, ,श्याम लाल,मीना कुमारी,राम लाल,राकेश कुमार,नीरज भंडारी , महेश कुमार,बजिन्द्र सिंह,राम लोक, ,धर्मेन्द्र,गणेश दत्त, ,राधे श्याम,राजन कुमार, अमृत सिंह काबल सिंह,राज कुमार ,बीर सिंह कमल देव, भजन सिंह कमल कुमारभट्टी ,हरी दास ,गुरशरन दास ,दर्शन सिंह पोसवाल,रामजी दास चंदेल, ज्योति शर्मा, कंचन कुमारी, बाबु राम,मनीष कुमार,मेवा राम, सदीप कौर,हरविन्द्र कौर,व् 85 कर्मचारिओं ने भाग लिया |फोटोकैप्शन 6एसएल एन ठाकुर 1 बीबीएन विकास खण्ड नालागढ़ के जिला परिषद कैडर अधिकारी व कर्मचारी महासंघ इकाई नालागढ़ विधायक परमजीत से मुलाकात करते हुए।
FlashNews:
प्रदेश के हर क्षेत्र में रोपित किए जायेंगे अश्वगंधा, हरड़, बेहड़ा, आंवला सहित अन्य औषधीय पौधे – विक्रमादित्य सिंह
जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन
हिमाचल में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा हैः मुख्यमंत्री
विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार की जरूरतः रोहित ठाकुर
केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है : महाजन
EPAPER PRACHAND SAMAY SEP 9
जिजिला शिमला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने लिया गोद – उपायुक्त
सावन व भादो माह चलने वाले सुप्रसिद्ध नागणी माता मंदिर में मेलों का 14 सितंबर को भंडारे के साथ होगा समापन
भाजपा के 71 मंत्रियों में से 10 दलित भाई, 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से और 5 मंत्री आदिवासी : कश्यप
प्रामाणिक साक्ष्यों के आधार पर हिमाचल प्रदेश का इतिहास लिखा जाना आवश्यक : राजा भसीन
हरियाणा में एक और दंगल
आदित्य चौटाला इनेलो में शामिल, डबवाली से उम्मीदवार घोषित
हिमाचल प्रदेश में आपदाओं की अति संवेदनशीलता के दृष्टिगत स्कूलों की सुरक्षा करनी होगी सुनिश्चित
रूस में कैदियॊं के विद्रॊह के कारण चार कर्मचारी मरे
EPAPER PRACHAND SAMAY 19
EPAPER PRACHAND SAMAY AUGUST 12
PRACHAND SAMAY AUGUST 11
PRACHAND SAMAY AUGUST 1O
Home » जिला परिषद कर्मचारी संघ नालागढ़ इकाई ने दी अन्दोलन की चेतावनी
Leave a Reply