IPL की पिच पर देश-विदेश के खिलाड़ी एक ही टीम के लिए एक साथ मैदान में कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आते हैं। आईपीएल में इसी तरह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में भी विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पिछले 2 सीजन से एक साथ खेल रहे हैं, दोनों ही एकजुट होकर अपनी टीम को जीताने की पूरी कोशिश में लगे हैं।
विराट कोहली के साथ नहीं खेलना चाहते मैक्सवेल!
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी को कई मैच जीताएं और जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन इस सीजन अब ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली के साथ खेलने से इनकार कर दिया।
जी हां… आपने सही पढ़ा है। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरना चाहते हैं। ये बात खुद ग्लेन मैक्सवेल ने एक वीडियो मे कही, जो वीडियो खूब वायरल हो गया।
रनआउट होने के बाद मैक्सवेल ने कहा, नहीं खेल सकता आपके साथ
अब आप सोच रहे होंगे, कि मैक्सवेल-कोहली के बीच ऐसा क्या हो गया कि ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया। मैक्सवेल ने विराट के साथ बल्लेबाजी करने से इनकार तो जरूर किया, लेकिन मजाकिया अंदाज में…
हुआ यूं कि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल पिच पर आए ही थे, कि विराट कोहली ने उन्हें एक रन की खराब कॉल से रनआउट करना दिया। मैक्सवेल केवल 3 रन बनाकर रन आउट हो गए।
मैक्सवेल ने मजाकिया अंदाज में कहा, आप भागते हो बहुत तेज
इस मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। मैच के बाद जब टीम ड्रेसिंग रूम में गई तो वहां विराट कोहली के सामने ही MAXWELL को ये कहते सुना कि वो विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी नहीं कर सकते।
आरसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें मैक्सवेल अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली से कह रहे हैं कि, “मैं आपके साथ बल्लेबाजी नहीं कर सकता, आप बहुत तेज भागते हैं। आप एक और दो रन लेना चाहते हैं, लेकिन मैं इस रणनीति का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं।” ये पूरी बात ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली से मजाकिया अंदाज में कही थी।
Leave a Reply