आईपीएल 2022 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच 5 मई 2022 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पर्पल कैप की रेस रोमांचक हो गई हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, डेविड वार्नर के नाबाद 92, रोवमैन पॉवेल के नाबाद 67 और कप्तान पंत के 26 रनों की मदद से दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकटें खोकर 207 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी निकेलस पूरन ने 62 रनों की पारी खेली पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पर्पल कैप होल्डर है राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की लिस्ट में 19 विकटों के साथ पहले पायदान पर है चहल ने 10 मैचों में 7.27 की इकॉनमी के साथ 19 विकेट लिए है, बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 ओवर में 10.00 की इकॉनमी के साथ 5/40 है।
एक उगते हुए सूरज की तरह इस आईपीएल में कुलदीप यादव ने अपनी शुरूआत की है, 18 विकटों के साथ कुलदीप यादव पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। कुलदीप ने 10 मैचों में 8.23 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट चटकाए है, बेस्ट बॉलिंग फिगर 3 ओवर में 4.66 की इकॉनमी के साथ 4/14 है।
आईपीएल 2022 की पर्पल कैप की रेस को मज़ेदार बना रहे है तेज गेंदबाज
पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 17 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा है। चौथे पायदान पर 17 विकटों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के टी.नटराजन है। पांचवें पायदान पर 15 विकटों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव है।इसी प्रकार पर्पल कैप की लिस्ट में छठवें पायदान पर 15 विकटों को साथ गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी है।
सातवें पायदान पर 15 विकटों को साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के वानिंदु हसरंगा है। आठवें पायदान पर 15 विकटों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक है। नौवें पायदान पर 14 विकटों को साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो है और दसवें पायदान पर 12 विकटों को साथ पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर है।
Leave a Reply