विश्व क्रिकेट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जहां केकेआर ने शानदार जीत हासिल की।
आईपीएल के इस सीजन को लेकर भविष्यवाणी का दौर शुरू
आईपीएल के इस सीजन का आगाज तो हो चुका है, वहीं दूसरी ओर आईपीएल के इस सीजन को लेकर कई टीमें दावेदार के रूप में देखी जा रही हैं। जिसे लेकर अभी से भविष्यवाणी का दौर शुरू हो चुका है।
पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी तरफ से इस आईपीएल सीजन को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं, जिसमें कोई तो चैंपियन टीमों के नाम बता रहे हैं, तो कोई प्लेऑफ की चार टीमों का अनुमान लगा रहे हैं।
रवि शास्त्री ने बतायी प्लेऑफ की 4 टीमें
इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और इस समय आईपीएल में हिंदी कमेन्ट्री में उतरे RAVI SHASTRI ने भी बड़ी भविष्यवाणी की है। रवि शास्त्री ने अपनी ओर से 4 प्लेऑफ टीमों का अनुमान लगाया, साथ ही इसका कारण भी उन्होंने बताया।
रवि शास्त्री के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजॉयंट्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करेंगी। इसकी वजह भी रवि शास्त्री ने स्पष्ट किया।
सीएसके और मुंबई करेंगी टॉप-4 में प्रवेश
भारत के पूर्व कोच ने कहा कि “ये दोनों टीमों लीग की सबसे सफल टीमें हैं। मैं इनके साथ शुरुआत करना चाहता हूं। दोनों टीमों का लीग में प्रूवन रिकॉर्ड है। इस बार भी दोनों टीमें अच्छा करेंगी और टॉप 4 में रहेंगी।”
लखनऊ और आरसीबी भी हैं दावेदार
इसके बाद उन्होंने अगली दो टीमों को लेकर कहा कि, “मैं उन दो टीमों को चुनूंगा जिन्होंने अबतक कोई खिताब नहीं जीता है। लखनऊ ने अच्छी टीम चुनी हैं जो उन्हें बड़ा दावेदार बनाती है। लखनऊ में अनुभव और युवा का जो मिश्रण है वो शानदार है। इस बार आरसीबी टीम से फॉफ डुप्लेसी जैसा अनुभवी खिलाड़ी जुड़ा है। आरसीबी की टीम भी अच्छी है और बड़े खिलाड़ी हैं। वो टीम खिताब डिजर्व करती है।”
Leave a Reply