चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड एक बार फिर अपने फॉर्म में वापस नजर आ रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में ऋतुराज गायकवाड ने 57 गेंदों पर 99 रनों की आतिशी पारी खेली थी. जिसके दम पर सीएसके ने एसआरएच के खिलाफ मुकाबला आसानी से जीत लिया था. इसके बाद आरसीबी के खिलाफ मैच में 23 गेंदों पर 28 रन बनाए थे. हालांकि यह मैच सीएसके 13 रनों से हार गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतुराज गायकवाड की कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री सयाली संजीव काफी खूबसूरत है. पिछले काफी समय से दोनों के बीच अफेयर की चर्चा जोरों पर है. ऋतुराज गायकवाड की कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री सयाली संजीव टेलीविजन के जानी मानी अभिनेत्री है. उन्हें ‘परफेक्ट पति’ और ‘गुलमोहर’ जैसे टीवी सीरियलों में काफी सराहना मिली है. हाल में सयाली संजीव को ‘शुभमंगल ऑनलाइन’ नाम की एक सीरीज में भी देखा गया है.
सयाली संजीव को जी मराठी की धारावाहिक ‘कहे दिया परदेस’ में काम करने के बाद पहचान मिली थी. सयाली संजीव अभिनेत्री के अलावे एक मॉडल भी है. उन्होंने क्विकर, बिड़ला आईकेयर और डू इट ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की है. सयाली संजीव को सर्वश्रेष्ठ मराठी अभिनेत्री का अवार्ड भी 2016 में मिला है.
महाराष्ट्र के धुले जिले में जन्में सयाली संजीव का पिता संजीव चंदसरकर नासिक जिले के तहसीलदार है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा धुले में ही हुई है. इसके बाद नासिक डिग्री कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन पूरा किया है. पिछले काफी समय से सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और मराठी अभिनेत्री सयाली संजीव के बीच डेटिंग की अफवाह उड़ रही है.
पिछले साल ऋतुराज गायकवाड की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर सयाली संजीव ने एक कमेंट किया था जो काफी वायरल हुआ था. सयाली संजीव ने ऋतुराज गायकवाड के पोस्ट पर ‘वाह वाह’ और कुछ हार्ट के इमोजी के साथ कमेंट किया था. जिसका जवाब ऋतुराज गायकवाड ने हार्ट का इमोजी कमेंट करके दिया था. इसके बाद सयाली संजीव ने हार्ट और प्यार वाली आंखों वाला एक दूसरा कमेंट किया था. जिसके बाद से ऋतुराज गायकवाड और सयाली संजीव के बीच अफेयर की चर्चा काफी तेज हो गई थी.
Leave a Reply