Home » हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दिल्ली पुलिस तेजिंदर बग्गा को ले गई हाईकोर्ट ने हरियाणा में रखने की पंजाब पुलिस की मांग नामंजूर कर दी

हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दिल्ली पुलिस तेजिंदर बग्गा को ले गई हाईकोर्ट ने हरियाणा में रखने की पंजाब पुलिस की मांग नामंजूर कर दी

हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दिल्ली पुलिस तेजिंदर बग्गा को ले गई हाईकोर्ट ने हरियाणा में रखने की पंजाब पुलिस की मांग नामंजूर कर दी
चंडीगढ़। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को दिल्ली पुलिस हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अपने साथ ले गई। पंजाब पुलिस ने दिल्ली की जनकपुरी से तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई पर दिल्ली पुलिस ने बग्गा के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। इसके बाद दिल्ली की अदालत ने बग्गा की तलाशी का वारंट जारी कर दिया था। हाईकोर्ट ने बग्गा को हरियाणा में रखने की पंजाब पुलिस की मांग नामंजूर कर दी।
       पंजाब पुलिस जब शुक्रवार सुबह तेजिंदर बग्गा को लेकर दिल्ली से आ रही थी तभी हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर की पुलिस ने पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंच गई। पंजाब पुलिस मोहाली में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार करके लाई थी।
       थानेसर में पंजाब,हरियाणा और दिल्ली पुलिस की टीमों की मौजूदगी में बग्गा को लेकर खींचतान चलती रही। दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर दिल्ली की अदालत के सर्च वारंट की पालना करना चाहती थी। पंजाब पुलिस बग्गा को अपने साथ मोहाली ले जाना चाहती थी। आखिर पंजाब पुलिस ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पेश की। लेकिन हाईकोर्ट ने बग्गा को दिल्ली पुलिस द्वारा के जाए जाने पर रोक लगाने का कोई आदेश नहीं दिया। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से जवाब मांगने के साथ ही सुनवाई शनिवार ने लिए स्थगित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.