आईपीएल 2022 (IPL) के 15वें सीजन में 7 मई को होने वाले डबल हेडर मुकाबले में शनिवार को दूसरा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है। इस मैच में कोलकाता की टीम दबाव में होगी, क्योंकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर अपने इस सीजन में औसत प्रदर्शन किया है।
लेकिन धीरे धीरे केकेआर अपनी लय पकड़ती दिख रही है। केकेआर 10 में से 4 मैच जीत कर 8 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है। वहीं, गुजरात के पास लगातार मैच जीतने का विश्वास होगा।
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए अब हर मैच करो या मरो
कोलकाता नाईट राइडर्स 10 में से 4 मैच जीत कर 8 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है। केकेआर ने अपना पिछले मैच राजस्थान के साथ आसानी से जीत लिया था। यह जीत कोलकाता के लिए काफ़ी अहम् मानी जा रहा है। इसका सीधा सास मतलब है कोलकाता को यह जीत 5 मैचों में हार का सामना करने के बाद हासिल हुई है। इससे ज़ाहिर सी बात है टीम का मनोबल तो बढ़ा ही होगा।
ऐसे में क्या केकेआर में बदलाव की गुंजाइश है तो इसका जवाब है, बिल्कुल नहीं। कोलकाता की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर और पैट कमिंस आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है। इस वज़ह से अय्यर बल्ले से और कमिंस गेंद से कुछ भी जादू दिखाने में नाक़ाम रहे है। केकेआर के लिए अब हर मैच करो या मरो का मुकाबला बन गया है, जबकि लखनऊ को प्लेऑफ की जगह सील करने के लिए एक और जीत की जरूरत है।
कोलकाता नाईट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
Leave a Reply