Home » आईपीएल 2022: ख़त्म हुई सभी अटकले सुरेश रैना फिर से कर रहे वापसी, सभी फैन्स के चेहरों पर आई मुस्कान

आईपीएल 2022: ख़त्म हुई सभी अटकले सुरेश रैना फिर से कर रहे वापसी, सभी फैन्स के चेहरों पर आई मुस्कान

आईपीएल 2022: ख़त्म हुई सभी अटकले सुरेश रैना फिर से कर रहे वापसी, सभी फैन्स के चेहरों पर आई मुस्कान

आईपीएल 2022 के अब तक 50 से ज्यादा मैच खेले जा चुके है। और अब सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी अपनी जगह बनने के लिए एक दुसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। वही, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में भी खिलाडियों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखा जा रहा है। वही, इस आईपीएल के सीजन में हमें ऐसा बहुत कुछ देखने को मिला है, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होगी।

जैसा की आप सभी ने देखा की इस टूर्नामेंट की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का लगातार मैच हारना, विराट कोहलीम रविन्द्र जडेजा और रोहित शर्मा का फ्लॉप साबित होना। इसके बाद बीच सफर में ही जडेजा का धोनी को कप्तानी वापस कर देना। इसके अलावा CSK के द्वारा स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का टीम में शामिल ना करना, जिसके बाद रैना को बल्लेबाजी छोड़ कमेन्ट्री करनी पड़ी।

अब क्योकि रैना आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे लेकिन बीच में कुछ दिन वो कमेंट्री बॉक्स में नजर नहीं आये। जिसके बाद कहा जाने लगा की अब सुरेश रैना CSK में वापसी कर सकते है। क्योकि इस वक्त खबर आई थी की CSK के आलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर अब पूरी तरह से आईपीएल से बहार हो चुके है, जिसके रिप्लेसमेंट के तौर पर रैना से बात चित चल रही है।

इसी वजह से उन्होंने कमेंट्री बीच में ही छोड़ दी है। लेकिन अब सब बाते क्लियर हो चुकी है। बताया जा रहा है की रैना अब फिर से कमेंट्री करते हुए ही नजर आयेंगे। वो अब CSK टीम में वापसी नहीं कर रहे है। बता दे की आईपीएल शुरू होने से पहले जब रैना को कोई खरीददार नहीं मिला था तब उनके फैन्स काफी दुखी हुए थे। लेकिन जब खबर आई की रैना आईपीएल से दूर नहीं हुए है। वो कमेंट्री कर रहे है तब जाकर उनके फैन्स को कुछ सकूँ महसूस हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.