चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार की योजना प्रदेश को उड्डयन के क्षेत्र में ऊंचाई पर ले जाने की है और इसी कड़ी में हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक में एयरस्पेस एवं डिफेंस पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा उन प्राथमिक प्रदेशों में हैं जहां पर एयरोस्पेस डिफेंस की नवीनता पर काम किया जा रहा है और इसी कड़ी में एयरोस्पेस डिफेंस उत्पादन व विनिर्माण को अनुमति दी गई हैं। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि देश की जीडीपी का लगभग तीन प्रतिशत डिफेंस खरीद पर खर्च किया जाता है जिसके तहत विभिन्न एयरो से संबंधित सामान को आयात किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके तहत एक बिलियन डालर के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
दुष्यंत चौटाला ने यूक्रेन-रूस संकट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरूप डिफेंस क्षेत्र को बढावा देकर एक विकल्प के रूप में तैयार कर सकते हैं और इसी दिशा में हरियाणा की यह पॉलिसी काम करेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा कदम बढा रहा हैं और राज्य में हवाई पट्टियां पिंजौर, करनाल, नारनौल व भिवानी में हैं । यदि कोई यूनिट हवाई पट्टी के 10 किलोमीटर के दायरे में डिफेंस से संबंधित उत्पादन करता है तो उसे सरकार द्वारा 5 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति की जाएगी। ऐसे ही 25 किलोमीटर के दायरे में काम करने वाली यूनिट को 20 करोड़ रूपए तक का एसजीएसटी का रिफंड किया जाएगा और जिसके तहत बी ब्लाक में 6 वर्ष तक 50 प्रतिशत, सी ब्लॉक में 8 वर्ष तक 75 प्रतिशत व डी ब्लाक में 10 वर्ष तक 100 प्रतिशत का रिफंड होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ड्रोन के क्षेत्र में अपना कदम आगे बढा रही हैं और अगले पांच सालों में उड्डयन ड्रोन विनिर्माण पर काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट एक विकल्प के रूप में तैयार हो रहा है और इस एयरपोर्ट का कार्य मध्य चरण में हैं और यह विकास में त्वरित गति प्रदान करने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस के साथ 25 एकड़ भूमि में एक हैली हब बनाने का भी प्रस्ताव है जोकि चारधाम यात्रा व बी-टू-बी जैसे कार्य को बढावा देने में पूरा सहयोग करेगा और इससे कनेक्टिविटी में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि यह हैली हब एनसीआर में अपनी तरह का सबसे बडा हैली हब होगा। इस हैली हब के बनने से जहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों के बोझ कम होगा वहीं दूसरी ओर यहां पर मरम्मत व रखरखाव के काम का भी विकल्प होगा।
Leave a Reply