Home » भटौलीकलां में 5 लाख से बनेगा खेल मैदान

भटौलीकलां में 5 लाख से बनेगा खेल मैदान

भटौलीकलां में 5 लाख से बनेगा खेल मैदान

युवाओं को खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उचित मार्गदर्शन और खेल मैदान उपलब्ध हो तो राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा को दिखाने के साथ देश और प्रदेश का नाम ऊंचा हो सकता है। यह बात बद्दी के तहत भटौलीकलां गांव में खेल मैदान के शिलान्यास के अवसर पर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कही।  रविवार को भटोलीकलां में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक पम्मी ने कहा कि कि गांव में खेल का मैदान होने से युवाओं को फायदा मिलेगा। इससे खेलने की चाहत रखने वाले बच्चो को बड़ा फायदा होगा और वह आने वाले समय में गांव का नाम देशभर में रोशन करेंगे। हर गांव मे खेल मैदान जरूर होना चाहिये। जिससे खिलाड़ियो को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। यह मैदान आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। अब खेल प्रेमियों को खेलने के लिए दूसरे क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। वही ग्राम पंचायत भटौलीकलां की प्रधान सोनू देवी ने बताया कि भटौलीकलां में बच्चों के खेलने के लिए कोई खेल का मैदान नहीं था। इस कारण सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चे खेलों में प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते थे। अब खेल का मैदान बनने से बच्चों के भविष्य और उज्जवल होगा। उन्होंने बताया कि वह हर सरकारी कार्यक्रम में  खेल मैदान बनाने की मांग को रखते रहे है। जो आज पूरी हुई है, सोनू देवी ने दून विधायक का आभार जताते हुए कहा कि उनकी मांग को पूरा कर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की नींव आज रखी गई है। इस मौके पर समाजसेवी कमल ज्ञानी, जसविंदर पंच, देवी राम, रामजी ठाकुर,राम जी दास सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.