Home » विराट कोहली के OUT होने के बाद हर्षल पटेल का रिएक्शन हुआ वायरल, चिल करते आए नजर

विराट कोहली के OUT होने के बाद हर्षल पटेल का रिएक्शन हुआ वायरल, चिल करते आए नजर

विराट कोहली के OUT होने के बाद हर्षल पटेल का रिएक्शन हुआ वायरल, चिल करते आए नजर

Harshal Patel: आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली एक बार शून्य पर आउट हो गए. जी हां! विराट पहले ओवर की पहली गेंद पर हैदराबाद के स्पिनर जगदीश सुचित की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद विराट कोहली मानो जैसे टूट से गए हो. कोहली ने पिच से ड्रेसिंग रूम जाने तक काफी समय लिया. वह धीरे-धीरे जा रहे थे. इस बीच जब वह ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो वीडियो में हर्षल पटेल (Harshal Patel) काफी चिल मूड में दिखाई दिए.

किंग कोहली के बल्ले से रन ना बनना इस वक्त सिर्फ आरसीबी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. चाहे आप आरसीबी के फैन हो या ना हो लेकिन हर कोई विराट को रन बनाते हुए देखना चाहता है. क्योंकि विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का इस कदर फ्लॉप होना किसी को नहीं भा रहा है.

ऐसे में विराट सनराइज़र्स के खिलाफ आज यानी 8 मई को एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हो गए. जिसे देख एक बार फिर भारतीय फैंस मायूस हो गए. विराट कोहली खुद आउट होने के बाद काफी ज़्यादा हताश नज़र आए. ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय उनके चलने के ढंग से साफ ज़ाहिर हो रहा था कि विराट अपनी चल रही खराब फॉर्म से कितना ज़्यादा निराश हैं.

हालांकि जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो हर्षल पटेल (Harshal Patel) चश्मा लगाए मेज़ पर पैर रखे बैठे थे. वह काफी चिल मूड में लग रहे थे. ऐसा लग रहा था कि विराट के आउट होने का उनपर कोई फर्क नहीं पड़ा. ऐसे में यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.