कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले तक जसप्रीत बुमराह के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 कुछ खास नहीं चल रहा था। क्योंकि उन्हें विकेट नहीं मिल रहे थे और कई बार उनकी पिटाई भी हो रही थी, लेकिन केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की है। इस वजह से सोशल मीडिया पर उनके खूब चर्चे हो रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह केकेआर के खिलाफ मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 10 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी के साथ बुमराह ने इस लीग में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसमे युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों का भी रिकॉर्ड शामिल है। इसके अलावा बुमराह ने पर्पल कैप की सूची में भी लंबी छलांग भी लगाई है।
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा चहल-हसरंगा को छोड़ा पीछे
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के खिलाफ जैसे ही 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिया है। इसी के साथ वो आईपीएल 2022 के किसी एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा ने आरसीबी के स्पिनर वानिंदु हसरंगा और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने किया था।
वानिंदु हसरंगा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किया था। वहीं उससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लिया था। इसके अलावा हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिया था।
पर्पल कैप की सूची में लगाई लंबी छलांग
मुंबई इंडियंस टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिया। उसी के साथ उन्होंने पर्पल कैप की सूची में लंबी छलांग लगाया है। आपको बता दें कि बुमराह अब पर्पल कैप की सूची में 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस वर्ष आईपीएल में बुमराह ने 11 मैचों में 10 विकेट चटकाया है। इस मैच से पहले पर्पल कैप की लिस्ट में बुमराह टॉप-40 के अंदर भी नहीं थे, लेकिन अब इस सूची में उन्होंने लंबी छलांग लगाई है।
Leave a Reply