नालागढ़ नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा के नेतृत्व में आज नालागढ़ कांग्रेस ने पुलिस भर्ती पेपर लीक और विधानसभा में खालिस्तान झंडे लगने के मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर को ज्ञापन भेजा, जिसमें दोनों मामलों में कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने से पहले विधायक लखविंदर सिंह राणा समेत कांग्रेस के अन्य सदस्य ने नालागढ़ रेस्ट हाउस से एसडीएम नालागढ़ कार्यालय परिसर के बाहर तक प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा कर रोष रैली निकाली गई। वहीं विधायक नालागढ़ लखविंदर सिंह राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की जब विधानसभा ही सुरक्षित नहीं है तो मुख्यमंत्री जनता की सुरक्षा कैसे कर सकते है। कैसे कोई रात के अंधेरे में सबसे सुरक्षित क्षेत्र होने के बाद भी वहां कैसे कोई आकर इस प्रकार की हरकत कर सकता है जो कि सुरक्षा के दृष्टिगत एक बहुत बड़ी चूक है और साथ पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती के पेपरों में धांधली हुई हो यह हिमाचल के लिए एक बहुत ही शर्मनाक बात है इसमें जो पढ़े-लिखे मेहनती बच्चे हैं उनके साथ धोखा हुआ है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश घटना से बहुत शर्मसार हुआ है।
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल का कहना है कि इस मामले में नालागढ़ कांग्रेस के साथ विधायक लखविंदर सिंह राणा ने उनके माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है और उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को पहुंचा दिया जाएगा व जल्द ही उनकी मांगों पर सुनवाई की जाएगी।
पुलिस भर्ती पेपर लीक और खालिस्तान झंडे के मामले को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Leave a Reply