Home » मंडी के सराज में अफीम की खेती, पुलिस ने तीन मामलों में जब्त किए 4580 पौधे, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मंडी के सराज में अफीम की खेती, पुलिस ने तीन मामलों में जब्त किए 4580 पौधे, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मंडी के सराज में अफीम की खेती, पुलिस ने तीन मामलों में जब्त किए 4580 पौधे, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मंडी। जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र की सोमनाचनी पंचायत के गांव बागी में पुलिस को अफीम की खेती लहलहाती हुई मिली है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि औट थाना पुलिस ने जब सूचना के आधार पर छापा मारा तो बागी गांव के गंभीर पुत्र रूप चंद की जमीन पर 1050 पौधे, गुरदास पुत्र तुल्ले राम 1880 पौधे तथा राम पुत्र घंथा राम की जमीन पर 1650 अफीम के पौधे लहलहाते हुए मिले हैं। पुलिस एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पौधों को उखाड़ कर जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे की खेती किसी भी हालत में सहन नहीं की जाएगी। पुलिस इस पर सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.