Home » मंडी में 14 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

मंडी में 14 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

मंडी में 14 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

मंडी, 10 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव सूर्य प्रकाश ने बताया है कि मंडी जिले के सभी न्यायालयों में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा । इनमें विभिन्न मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर होगा । लोक अदालत में श्रम विवाद और सेवा मामले, मोटर दुर्घटना दावे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट मामले, बीमा संबंधी मामले, वैवाहिक मतभेद, दीवानी मामले, भूमि अधिग्रहण, पारिवारिक कानूनी मामले, समझौता योग्य फौजदारी मामले, सभी प्रकार के सिविल मामले, बैंक रिकवरी मामले, बिजली एवं जल विवाद के साथ साथ अन्य किसी भी श्रेणी के मामले निपटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं, उन मामलों का भी लोक अदालत में निपटारा किया जाएगा ।
सूर्य प्रकाश ने कहा कि यदि कोई इच्छुक व्यक्ति लोक अदालत में अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 14 मई से पहले मंडी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-235428 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.