Home » रोहित शर्मा की कप्तानी में इन 3 महान खिलाडियों ने भारतीय टीम में की वापसी, अब खेलेंगे टी- 20 वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा की कप्तानी में इन 3 महान खिलाडियों ने भारतीय टीम में की वापसी, अब खेलेंगे टी- 20 वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा की कप्तानी में इन 3 महान खिलाडियों ने भारतीय टीम में की वापसी, अब खेलेंगे टी- 20 वर्ल्ड कप

दोस्तों आप सभी को पता है कि इस समय भारत में आईपीएल खेला जा रहा है.आईपीएल खत्म होते ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी.एक बार इस बार पुराने खिलाड़ियों को फिर से टीम में मौका दिया जा सकता है. वहीं यह भी उम्मीद की जा रही है कि इन खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप में भी शामिल किया जा सकता है टीम में इन तीन खिलाड़ियों की वापसी होगी.

1.शिखर धवन
शिखर धवन इस समय आईपीएल में पंजाब टीम की ओर से काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.इन्होंने अभी तक इस सीजन आईपीएल में 369 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर शामिल है. लेकिन इन्हें पिछले बार T20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किया था. लेकिन इस बार यहां उम्मीद लगाई जा रही है कि इनके परेशन को देखते हुए इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा.

2.यूज़वेंद्र चहल
भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर इस साल भारतीय टीम में वापसी करेंगे ही क्योंकि इन्होंने इस सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी वापसी भी की है. इन्होंने इस सीजन आईपीएल में 10 मैच में 19 विकेट लिए हैं. जिसकी वजह से यह पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदार बन चुके हैं.उन्होंने सभी टीमों के बल्लेबाजों के नाक में नाक पर धूम मचा रखा है. उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है वह चाल की गेंदों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. चहल पूरी तरीके से निखर कर सामने आए हैं और उनकी भारतीय टीम में वापसी पर ही है.

3.हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या इस समय गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं वह इस समय अपने पुराने घातक फॉर्म में लौट चुके हैं पिछले साल हार्दिक के खराब फिटनेस के वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. लेकिन इन्होंने इस साल आईपीएल में बैटिंग वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया है इनकी टीम आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस साल आईपीएल की कॉपी भेज सकती है और इस खिलाड़ी की वापसी लगभग तय मानी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.