Home » हरियाणा के स्कूलों में शुरू किए गए किचन गार्डन

हरियाणा के स्कूलों में शुरू किए गए किचन गार्डन

हरियाणा के स्कूलों में शुरू किए गए किचन गार्डन

चंडीगढ़। हरियाणा के स्कूलों में अब किचन गार्डन शुरू किए गए है। राज्य सरकार ने मिड डे मील योजना के सकारात्मक नतीजों से उत्साहित होकर यह योजना शुरू की है।

    सरकार ने अनुभव किया है कि मिड डे मील योजना से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ ड्रापआउट रेट में खासी कमी आई है। सरकारी स्कूलों में यदि बच्चों की संख्या बढ़ी है तो इस का एक प्रमुख कारण मिड डे मील योजना भी है।हरियाणा के शिक्षा मंत्री  कंवर पाल ने सोमवार को इस संबंध में  बताया कि प्रदेश में वर्ष 2021-22 में 17 लाख 62 हजार 428 विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया गया जबकि वर्ष 2020-21 में 15 लाख 24 हजार विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया गया था।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में पोषक भोजन करने से बच्चों के पोषण स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।  इसे देखते हुए सभी विद्यालयों में किचन गार्डन बनाने की पहल की गई, जहां खाना पकाने के लिए आवश्यक सब्जियों व फलों की खेती स्कूल परिसरों में ही की जाती है जिससे विद्यार्थियों को शुद्घ व बिना रसायनिक खादों वाला भोजन मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि मिड डे मील प्रदेश के अधिकतर जिलों में शुरू हो चुका है। हैफेड द्वारा सभी जिलों में अनाज वितरित किया जा रहा है। अब विद्यालयों में गेहूं की बजाय फोर्टीफाइड आटा दिया जा रहा है। जिन जिलों में मिड डे मील नहीं बन रहा है, उन विद्यालयों में पहले की भांति सूखा राशन वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भिवानी व चरखी दादरी जिलों को छोडक़र सभी जिलों में मिड डे मील दिया जा रहा है और जल्द ही भिवानी और चरखी दादरी में भी मिड डे मील शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.