Home » जिला अस्पताल में डाक्टरों की कमी पर कुल्लू-भुंतर बाजार बंद

जिला अस्पताल में डाक्टरों की कमी पर कुल्लू-भुंतर बाजार बंद

जिला अस्पताल में डाक्टरों की कमी पर कुल्लू-भुंतर बाजार बंद

कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में डाक्टरों की भारी कमी को लेकर जन आक्रोश देखने को मिला। डाक्टरों की कमी का समाधान न करने पर मंगलवार को सरकार के खिलाफ जन आक्रोश आंदोलन हुआ। जनआक्रोश आंदोलन के दौरान कुल्लू और भुंतर बाजार बंद रहे। यही नहीं, पीपल मेले के लिए ढालपुर में सजी दुकानें भी जनता हित्त के लिए बंद रहीं। कुल्लू में भारी भीड़ में पहुंची जनता, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और कामरेडों ने अस्पताल में डाक्टर न होने से चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को जमकर घेरा। उधर, सरकार की चुप्पी को लेकर अब विधायक और जनता ने हक की लड़ाई के लिए न्यायालय जाने का मन बना लिया है । जनआक्रोश आंदोलन में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, कामरेड नेताओं के साथ-साथ ट्रक यूनियन, टैम्पो यूनियन, महिला मंडल, युवक मंडल, व्यापार मंडल, स्वयं सहायता समूह, पंचायत प्रतिनधि और नगर परिषद कुल्लू ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री को जनता से सरोकार नहीं

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता से कोई सरोकार नहीं हैं। अभी तक डाक्टरों का समाधान नहीं कर पाए। जनता बेहाल हैं और जनता मजबूरन हक की लड़ाई के लिए जनआक्रोश आंदोलन तक पहुंची। सरकार ने जनता को गुमराह करने के लिए बीच में झूठे आर्डर डाक्टरों के निकाले थे। अब जनता चुप बैठने वाली नहीं है।

सरकार जल्द करे डाक्टरों की तैनाती

कामरेड नेता एवं किसान सभा के नेता होतम सिंह सौंखला ने कहा कि कुल्लू अस्पताल में छह महीनों से रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। इससे नाकामी सरकार ने नहीं देखी जो, जनता की अनदेखी कर रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तमाम डाक्टरों की भर्ती करो, अन्यथा जो लड़ाई छेड़ी है, यह आगे उग्र रूप धारण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.