नाहन- ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने पूर्व केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित सुख राम के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। पंडित सुख राम 95 वर्ष के थे तथा उन्होंने गत रात्रि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में अंतिम सांस ली।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पंडित सुख राम का राजनीतिक क्षेत्र में अहम योगदान रहा है, जिसे सदैव स्मरण किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा शोकग्रस्त परिवार एवं उनके समर्थकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
Leave a Reply