Home » कांगड़ा-ऊना को पांच सोलर प्रोजेक्ट, इंदौरा-फतेहपुर-हरोली के लिए अढ़ाई हजार करोड़ मंजूर

कांगड़ा-ऊना को पांच सोलर प्रोजेक्ट, इंदौरा-फतेहपुर-हरोली के लिए अढ़ाई हजार करोड़ मंजूर

कांगड़ा-ऊना को पांच सोलर प्रोजेक्ट, इंदौरा-फतेहपुर-हरोली के लिए अढ़ाई हजार करोड़ मंजूर

प्रदेश में अढ़ाई हजार करोड़ के पांच सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है। इनमें से तीन प्रोजेक्ट कांगड़ा और ऊना में स्थापित होंगे, जबकि दो अन्य प्रोजेक्ट का निर्माण बिजली बोर्ड संभालेगा। ये सभी सोलर प्रोजेक्ट होंगे और इनसे 550 मेगावाट बिजली तैयार होगी। निजी क्षेत्र में जिन तीन प्रोजेक्टों का निर्माण 350 मेगावाट बिजली पैदा होगी। ये तीनों प्रोजेक्ट कांगड़ा और ऊना जिलों में लगाए जाएंगे। इनमें इंदौरा, फतेहपुर और हरोली में इन्हें लगाया जाएगा। 200 मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट की जगह का निर्धारण बिजली बोर्ड आगामी दिनों में करेगा। इस बारे में ऊर्जा विभाग की राज्य स्तरीय सशक्तिकरण समिति ने मंजूरी दे दी है। समिति ने बुधवार को सचिवालय में इन प्रोजेक्ट पर मंथन किया। इस मौके पर ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में सौर ऊर्जा से बिजली तैयार करने और उत्पादन की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा की गई है। 550 मेगावाट उत्पादन के लिए अढ़ाई हजार करोड़ रुपए का बजट भी तय कर दिया गया है। इसके साथ ही जिन कंपनियों को इन प्रोजेक्ट के निर्माण का जिम्मा मिलेगा, उन्हें आगामी दो साल में इन्हें तैयार करना होगा।

ऊर्जा विभाग प्रोजेक्ट के निर्माण पर खुद निगरानी रखेगा और धीमी गति से काम करने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आरडी धीमान ने विभाग को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है। हिम ऊर्जा विभाग के सीईओ राहुल कुमार ने बताया कि पांच प्रोजेक्ट शुरू होने से बिजली की क्षमता बढ़ेगी। 550 मेगावाट मेगावाट का उत्पादन होगा। इनमें से 350 मेगावाट का उत्पादन निजी क्षेत्र में होगा, जबकि 200 मेगावाट का उत्पादन बिजली बोर्ड करेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू की जाएंगी और आगामी दो साल में इन्हें पूरा करना होगा। प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.