Home » ध्रुवीकरण के लिए आतंकवाद पर राजनीति कर रहे नेता प्रतिपक्ष- कंवर

ध्रुवीकरण के लिए आतंकवाद पर राजनीति कर रहे नेता प्रतिपक्ष- कंवर

ध्रुवीकरण के लिए आतंकवाद पर राजनीति कर रहे नेता प्रतिपक्ष- कंवर

ऊना- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री आतंकवाद पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आज यहां जारी एक प्रैस बयान में कहा कि देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द सर्वापरि है। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना सभी का परम कर्तव्य है चाहे वह नागरिक हो या कोई राजनीतिक दल। ऐसे किसी भी ब्यान जिससे देश की एकता व अखंडता को खतरा हो, से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला ऊना से सम्बंधित ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है जिससे सामाजिक भाईचारे को ठेस पहुंचे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को सलाह दी है कि वह आतंकवाद पर राजनीति न करें तथा बुनियाद आरोप न लगाएं और देश की एकता व अखंडता से जुड़े किसी भी विषय पर राजनीतिक रोटियां न सेकें। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सुर्खियों में बने रहने तथा वोटों के ध्रुवीकरण के चलते आतंकवाद जैसे संवेदनशील मसले पर भी राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.