शिमला। धर्मशाला में विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर खालिस्तान का झंडा व आपत्तिजनक नारे पाये जाने की देशविरोधी घटना के बाद खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू के विरुद्ध हिमाचल पुलिस जल्द चार्जशीट तैयार कर अदालत में पेश करेगी। इसके साथ ही पन्नू पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश पुलिस इंटरपोल की मदद से रैड कार्नर नोटिस भी जारी किया जाएगा। प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से सोमवार देर शाम जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये पुष्टि की गई है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पन्नू द्वारा विदेश में बैठकर सोशल मीडिया एवं आधुनिक संचार तकनीकों के माध्यम से आम जनता, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबरों एवं उनके सोशल मीडिया खातों में भ्रामक एवं धमकी भरे संदेश पूर्व में भी प्राप्त हुए थे। इसके तहत जुलाई 2021 के आखिर सप्ताह में उसने प्रदेश के कुछ लोगों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को एक मिनट का रिकार्ड किया संदेश उनके मोबाइल नंबरों पर प्रेषित किया था, जिसमें उसने 15 अगस्त को भारतीय तिरंगा न फहराने देंगे, कि धमकी दी थी और समर्थकों को प्रलोभन देकर इस कार्य का करने के लिए उकसाया था। इसी प्रकार के एक अन्य संदेश में सरकार को किसान विरोध कानून के लिए जिम्मेदार ठहराया था और हिमाचल प्रेदश के लोगों को 15 अगस्त के दिन घर पर ही रहने की धमकी दी थी। इस संदर्भ में प्रदेश द्वारा राज्य गुप्तचर विभाग के साइबर अपराध थाना शिमला में पुन्नू के खिलाफ आई.पी.सी. और आई.टी. एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस पंजीकृत किया गया था। इस केस की जांच के दौरान पन्नू के द्वारा भेजे गए आडियों संदेश की आवाज का सपेक्ट्रम राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा द्वारा विश्रेषण किया गया, जिसमें संदिज्ध आवाज पन्नू की की ही पाई गई। अन्वेषण के दौरान इंटरनेट प्रोटोकॉल का विश्रेषण करने पर तथ्य सामने आए कि ये संदेश यू.एस.ए. से एक वैब एप्लिकेश का उपयोग करते हुए प्रेषित किए गए थे। ऐसे में उसके खिलाफ इंटरपोल की मदद से रैड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा रहा है।
इस बीच सिख फॉर जस्टिस की तरफ से एक ताजा मेल व ऑडियो संदेश मीडिया में जारी हुई है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी है। ई-मेल में पन्नू ने संदेश भेजा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मोहाली में हुए धमाके से सबक लें। ऐसा ही हमला शिमला में पुलिस मुख्यालय पर भी किया जा सकता है। पन्नू ने यह भी कहा है कि सिख फाॅर जस्टिस से न उलझें। पन्नू ने जयराम ठाकुर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीखने और खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस के साथ संघर्ष शुरू न करने की सलाह दी है।
ई-मेल में सिख फॉर जस्टिस की ओर से कहा गया है कि ऑपरेशन ब्लूस्टार के 38 वें वर्ष के दौरान जून में पांवटा साहिब से प्रो खालिस्तान समूह हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान जनमत संग्रह के लिए मतदान की तारीख की घोषणा करेगा।
Leave a Reply