मंडी। झमाझम बारिश के बीच पूर्व संचार मंत्री पंडित सुख राम की पार्थिव देह बुधवार शाम सात बजे के लगभग मंडी पहुंच गई। उन्हें एक विशेष एंबुलैंस जिसके आगे पीछे उनके चित्र लगे थे, पुलिस एस्कार्ट के साथ उनके बाड़ी स्थित आवास तक ले जाया गया। बाड़ी में पहले से ही उनके रिश्तेदार, कांग्रेस के कई दिग्गज व अन्य दलों के नेता मौजूद थे। पंडित सुख राम के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पार्थिव देह रात भर बाड़ी स्थित आवास पर रखने के बाद सुबह अंतिम रस्में अदा की जाएंगी और फिर गुरूवार को 11 बजे जनता के दर्शनों के लिए सेरी मंच पर उनकी देह रखी जाएगी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी पौने 12 बजे मंडी पहुंचेंगे व दिवंगत नेता को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे। 12 बजे अंतिम यात्रा मोती बाजार से होकर ब्यास नदी किनारे हनुमानघाट तक जाएगी जहां पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। मंडी में लंबे अरसे के बाद बुधवार को जमकर बादल बरसे। पंडित सुख राम के पार्थिव शरीर के मंडी पहुंचने के वक्त आसमान भी जमकर बरसा, मानो अपने महबूब नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हो। मंडी सदर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश मीडिया समन्वयक आश्रय शर्मा भी शव के साथ ही मंडी पहुंचे। बड़ी तादाद में प्रदेश व बाहर के प्रांतों से भी नेतागण मंडी पहुंच गए हैं। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। प्रशासन की ओर से डीसी एसपी व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Leave a Reply