आईपीएल-2022 विराट कोहली के लिए काफी खराब रहा है। साल 2008 के बाद फर्स्ट बार आईपीएल में विराट कोहली की हालत पतली दिख रही है। साल 2016 में एक सीजन में 973 रन बनाने वाला यह बैट्समैन आज रनों के लिए तरस रहा है। विराट कोहली दो बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं और तीन बार बिना खाता खोले पवेलियन की राह प्रस्थान कर चुके हैं।
कोहली ने आरसीबी की वेबसाइट पर बातचीत में बताया कि फर्स्ट ही गेंद पर दो बार शून्य पर आउट होने के बाद पहली बार उन्हें एक-अलग अहसास हुआ। विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने पहली बार खुद को मजबूर पाया।
विराट कोहली ने कहा, ‘पहली गेंद पर दो बार आउट होने के बाद मैंने–खुद को बिल्कुल मजबूर पाया। मेरे पूरे करियर में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था और शायद इसीलिए मैं मुस्कुराया। मुझे लगा कि मैंने सब कुछ देख लिया है लेकिन इसे देखने में मुझे इतना टाइम लगा।’ विराट कोहली ने आगे कहा कि वह एबी डिविलियर्स को बहुत मिस कर रहे हैं।
डिविलियर्स को याद कर रहे हैं विराट
विराट कोहली ने कहा, ‘मैं इस आईपीएल में AB डिविलियर्स को बहुत मिस कर रहा हूं। मैं उससे लगातार बात करता रहता हूं। डिविलियर्स मुझे मैसेज करते रहते हैं। एबी डिविलियर्स आईपीएल देख रहे हैं और उम्मीद है कि वह अगले वर्ष फिर से आरसीबी से जुड़ेंगे।’ डिविलियर्स और विराट अच्छे दोस्त हैं, तो इस अनुभवी भारतीय बल्लेबाज की गलती के बारे में उन्हें डिविलियर्स से ज्यादा सही कौन बताएगा?
SRH के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद टूटे दिखे किंग कोहली!
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली ही बॉल पर विराट कोहली आउट हो गए। उन्ह सुचित की गेंद पर केन विलियमसन ने कैच लपका। आउट होने के बाद विराट कोहली पवेलियन चले गए और वो काफी दुखी नजर आए। इसके बाद टीम के बल्लेबाजी-कोच संजय बांगड़ ने उनका हौसला बढ़ाया।
मौजूदा सीजन में रन मशीन कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कोहली 12 मैचों में केवल 216 रन ही बना पाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 19.64 है। विराट कोहली का इस तरह का प्रदर्शन उनके फैंस को काफी आहत कर रहा है। उम्मीद है कि यह खिलाड़ी जल्द वापसी करेगा।
Leave a Reply