Home » 100 से अधिक लोगो ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

100 से अधिक लोगो ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

100 से अधिक लोगो ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से इंस्टीट्यूट फ़ॉर ग्लोबल डेवलोपमेन्ट द्वारा बद्दी क्षेत्र के न्यू टाउन अपार्टमेंट मे बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी बद्दी शएम मोहित चावला ने शिरकत की और शिविर का शुभाराम किया जिसमें 100 लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया ।यह शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चला। शिविर में डॉक्टर अंजली गोयल (सामान्य रोग विशेषज्ञ) व डॉक्टर अभिजीत अवस्थी( दन्त रोग विशेषज्ञ), अदिती शर्मा (डायटिशियन), परियोजना प्रबंधक बलजिंदर सिंह,काउंसलर रंजना सुपरवाइजर पिंकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्वेता, रीना मौजूद रहे
शिविर में मरीज़ों को परामश के साथ साथ निशुल्क दवाईया, शुगर, बी पी और वज़न की भी जांच की गई । डॉक्टर अंजली गोयल ने बताया कि शिविर में आने वाली ज्यादातर लोग गैस्टिक, एलर्जी, कमर दर्द, लिकोरिया, खून की कमी, शुगर व बी. पी. से जुड़ी बीमारियों से संबंध में जानकारी लेनी थी । स्वास्थ्य कार्यकर्ता रीना शर्मा ने योग, खानपान की सलाह दी गई। डायटिशियन ने शुगर, हार्ट और मोटापा वाले मरीजों को डाइट चार्ट दिया। सलाह दी गई कि चिकनाई युक्त खाने से परहेज करे। सुबह की सैर जरूर करें। खाना खाने का समय निश्चित कर सलाद, हरी सब्जियां मौसमी फल ज्यादा ले। शिविर में ए सी ऑफ इंडिया के विपुल, शांति स्वरूप गौतम, रजनीश,कविता, प्रीति व उनकी टीम भी मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.