Home » आईजीएमसी के इंटर्न डॉक्टरों की अनदेखी कर रही प्रदेश सरकार: युवा कांग्रेस

आईजीएमसी के इंटर्न डॉक्टरों की अनदेखी कर रही प्रदेश सरकार: युवा कांग्रेस

आईजीएमसी के इंटर्न डॉक्टरों की अनदेखी कर रही प्रदेश सरकार: युवा कांग्रेस

शिमला,(ऊषा शर्मा)। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आईजीएमसी अस्पताल में इंटर्न डॉक्टरों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि 2016 बैच के इंटर्न डॉक्टर लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आईजीएमसी परिसर में प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार उनकी मांगे नहीं मान रही है। आखिर डॉक्टर प्रदेश के भविष्य है और प्रदेश के ज्यादातर अस्पताल इस समय डॉक्टरों के बिना चल रहे हैं तथा मात्र सफेद हाथी बन कर रह गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने में प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है।
भंडारी ने कहा कि इंटर्न डॉक्टरों का छह मई को टर्न पूरा हो चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार इनके भविष्य को अधर में लटका कर बाहरी संस्थानों से प्रशिक्षण लेकर आ रहे प्रशिक्षु डॉक्टरों को तरजीह देना चाहती है, जिसे हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।


कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस प्रशिक्षु डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और अगर जरूरत पड़ी तो प्रशिक्षु डॉक्टरों की आवाज बनकर सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी। नेगी ने बताया कि 2016 बैच के लगभग 300 डॉक्टर, जिनका 6 मई को टर्न पूरा हो गया है
उन्होंने काह कि सरकार ने इन इंटर्न डाक्टरों को रोजगार देने का दावा किया था, लेकिन अभी तक कोई भी प्रावधान नहीं किया गया। प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की पोस्ट खाली पड़ी है, लेकिन जिन्हें  सरकार नहीं भर रही है। उन्होंने कहा कि इंटरन डॉक्टर पिछले छह महीने से सरकार के संपर्क में रहे है और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य सचिव से मिल चुके है लेकिन उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनका कार्य पूरा होने पर उन्हें रोजगार दिया जाएगा। नेगी निगम भंडारी ने कहा कि यह सरकार मात्र आश्वासन और जुमलों की सरकार बन कर रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.