शिमला,(ऊषा शर्मा)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने वीरवार को एचएएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए हैं। सरकार ने 49 एसएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। छह एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एक आईएएस अधिकारी भी तबदील हुआ है। शिमला और हमीरपुर सहित कई जिलों के एसडीएम और एडीसी बदले गए हैं। बदले गए एचएएस अधिकारियों में 30 एसडीएम शामिल हैं। गुरूवार को इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
एसडीएम चंबा नवीन तनवर (आईएएस) को एसडीएम कांगड़ा बनाया गया है। एचएएस अधिकारियों में चंबा मेडिकल कालेज के अतिरिक्त निदेशक विजय कुमार को पीडब्लयूडी का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। मंडी के एडीएम राजीव कुमार-2 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त निदेशक, किन्नौर जिला के पूह के एडीएम अश्वनी कुमार को मंडी का एडीएम, गगरेट के एसडीएम विनय मोदी को इंदौरा का एसडीएम, हमीरपुर के एसडीएम चिरंजी लाल को देहरा का एसडीएम, शिमला के आरटीओ दिले राम को अतिरिक्त पंजीयक हिप्र सहकारिता सभाएं, कांगड़ा के एडीसी मदन कुमार को अंब का एसडीएम, जिला उद्योग केंद्र सोलन के महाप्रबंधक लायक राम वर्मा प्रबंध निदेशक जोगेंद्रा केंद्रीय कोओपरेटिव बैंक लिमिटेड सोलन, देहरा के एसडीएम धनवीर ठाकुर को जिला उद्योग केंद्र सोलन का महाप्रबंधक, एसडीएम भोरंज राकेश कुमार शर्मा-4 को चंबा का एडीसी तैनात किया गया है। इसी तरह नगरोटा के एसडीएम शशि पाल नेगी को कुल्लू का एडीसी, कांगड़ा के एडीसी (लीव रिजर्व) सुनैना शर्मा को कुल्लू का जिला पर्यटन अधिकारी बनाया गया है। चंबा के एडीसी राम प्रसाद को सिरमौर का एडीसी बनाया गया है। शिमला ग्रामीण के एसडीएम बाबू राम शर्मा को कसौली का एसडीएम लगाया गया है। टांडा मेडिकल कालेज के संयुक्त निदेशक अवनिंद्र कुमार को चुवाड़ी का एसडीएम, झंडुता के एसडीएम नरेश कुमार वर्मा को आनी का एसडीएम, कसौली के एसडीएम संजीव धीमान को पच्छाद का एसडीएम, उना के एडीसी गौरव चोैधरी अब बिलासपुर के एडीसी होंगे। एसडीएम आनी कुलदीप सिंह पटियाल को झंडुता का एसडीएम, आरटीओ हमीरपुर वरिंद्र शर्मा को ऊना का एडीसी, सोलन नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विश्रुत भारती को फतेहपुर का एसडीएम, सिरमौर की एडीसी प्रियंका चंद्रा को सोलन नगर निगम का संयुक्त आयुक्त, बंगाणा के एसडीएम विशाल शर्मा को मंडी का एडीसी, सुरेंद्र सिंह राठौर को शिमला के एडीसी से तबदील कर पूह का एडीएम लगाया गया है। कांगड़ा के एसडीएम अरूण कुमार को चंबा का एसडीएम, निचार के एसडीएम मनमोहन सिंह को निरमंड का एसडीएम, भरमौर के एसडीएम मनीश कुमार सोनी को हमीरपुर सिविल का एसडीएम, भटियात के एसडीएम बच्चन सिंह को टांडा मेडिकल कालेज का संयुक्त सचिव, संजय कुमार को मंडी के एडीसी से सोलन का एडीसी बनाया गया है। पच्छाद के एसडीएम शशांक गुप्ता को कल्पा का एसडीएम, इंदौरा के एसडीएम सोमिल गौतम को गगरेट का एसडीएम, फतेहपुर के एसडीएम अंकुश शर्मा को भरमौर का एसडीएम, बिलासपुर के एसडीएम सुभाष गौतम को कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में एडीसी, सोलन के एडीसी भानू गुप्ता को शिमला शहरी का एसडीएम, अर्की की सहायक सैटलमेंट अधिकारी रामेश्वर दास को बिलासपुर का एसडीएम, हमीरपुर की एडीसी अपराजिता चंदेल को एसडीएम जयसिंहपुर, रिकांगपिओ की एसडीएम स्वाति डोगरा को भोरंज की एसडीएम, किन्नौर के एडीसी मनीश कुमार शर्मा को नगरोटा बंगवां का एसडीएम, निशांत कुमार को बीडीओ सुन्नी से शिमला ग्रामीण का एसडीएम, संकल्प गौतम को बीडीओ भवारना से एसडीएम कफोटा लगाया गया है। करतार चंद को बीडीओ धर्मपुर से एसडीएम निचार, पवन कुमार को एसडीएम जयसिंहपुर से हमीरपुर का एडीसी, शिमला शहरी के एसडीएम मनजीत शर्मा को आरटीओ शिमला तैनात किया गया है। एडीसी बिलासपुर योगराज को एसडीएम बंगाणा, मनोज कुमार-4 को परियोजना अधिकारी आईटीडीपी केलांग से तबदील कर मंडी का जिला पर्यटन अधिकारी लगाया गया है। एडीसी कुल्लू केशव राम अब अर्की के एसडीएम होंगे। इसी तरह उप सचिव हिप्र राज्य चयन आयोग असीम सूद को आरटीओ हमीरपुर भेजा गया है। संजय भगवती को एचएएस में इंडक्शन के तहत जिला पर्यटन विकास अधिकारी शिमला लगाया गया है।
हिमाचल में एचएएस अधिकारियों के बंपर तबादले, कई जिलों के एडीसी और एसडीएम बदले

Leave a Reply