Home » हिमाचल से साउथ कोरिया को 3.4 अरब का निर्यात

हिमाचल से साउथ कोरिया को 3.4 अरब का निर्यात

हिमाचल से साउथ कोरिया को 3.4 अरब का निर्यात

शिमला,(ऊषा शर्मा)। हिमाचल प्रदेश द्वारा साउथ कोरिया को 3.41 अरब का निर्यात किया जा रहा है। यह बात उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति ने गुरूवार को शिमला में कोरिया गणराज्य से आए 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से प्रदेश में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक पार्क और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और एग्रो फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
कोरिया गणराज्य और हिमाचल प्रदेश के मध्य निवेश प्रोत्साहन को लेकर कोरिया प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई संवाद बैठक अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में परस्पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से हिमाचल व कोरिया में निवेश के अवसर के संबंध में प्रतिनिधिमंडल को जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के मध्य निवेश प्रोत्साहन को लेकर संवाद कायम किया गया।
राकेश कुमार प्रजापति ने अपनी प्रेजेंटेशन में हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा उपलब्धता, एकल खिड़की प्रणाली, आॅनलाईन सेवा, औद्योगिक पाॅलिसी, व्यापार सुगमता की संभावनाओं, स्वयं प्रमाणन प्रणाली पर प्रतिनिधिमंडल को जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कोरिया प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि प्रदेश सरकार को बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक जोन को अमृतसर-कलकत्ता-कोरिडोर से जोड़ने की स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे आने वाले समय में औद्योगिक निवेश व उद्यमियों को उद्योग स्थापना तथा उत्पाद को विभिन्न क्षेत्रों तक भेजन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि भारत व कोरिया के मध्य होने वाले निर्यात में और अधिक इजाफा होगा तथा विभिन्न अन्य क्षेत्र में भी परस्पर निर्यात बढ़ेगा।
कोरिया गणराज्य दूतावास के व्यवसायिक सम्बद्ध कार्यों के प्रतिनिधि क्वांग सिओक यांग ने बताया कि कोरिया गणराज्य व हिमाचल में परस्पर समन्वय के लिए आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ भविष्य में भारत और कोरिया के बीच नए अवसरों व संबंधों में भी मजबूती बढ़ेगी।
कोरिया प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक पार्क और इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग कल्सटर और एग्रो फुड प्रोसेसिंग कल्सटर में निवेश के लिए इच्छा जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.