रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 60वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 210 रनों का लक्ष्य चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिया है.
इस मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने काफी आक्रामक पारी खेलते हुए 29 गेंदों पर चार चौके और सात छक्के की मदद से शानदार 66 रन बनाए हैं. वही मिडिल ऑर्डर में पारी को संभालते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 70 रनों की पारी खेली है.
इस मैच में पंजाब किंग्स की पारी के दौरान तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए एक फैसले की वजह से आरसीबी के प्रशंसक काफी नाराज दिखाई दिए हैं. इस फैसले की वजह से जॉनी बेयरस्टो को जीवनदान मिला है. इस फैसले में तीसरे अंपायर को संदेह रहने के बावजूद मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा है. इस मैच में पंजाब किंग्स की पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर विवादास्पद डीआरएस का मामला सामने आया है. जिसके कारण जॉनी बेयरस्टोके हक में फैसला सुनाया गया है और सारी वाहवाही तीसरे अंपायर ले गए.
इस ओवर की पहली गेंद मोहम्मद सिराज ने अंदर आती हुई की थी. जिसे खेलने में जॉनी बेयरस्टो पूरी तरह से चूक गए और गेंद पैड से जा टकराई. जिसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने जमकर अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने उसके अपील को खारिज करते हुए नॉट आउट करार दिया. इसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने डीआरएस लेने का फैसला किया.
पहली नजर में देखने से ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई है. बल्कि पैड से टकराई है. इसके बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी मैदानी अंपायर से नाखुश दिखाई दिए. हालांकि बाद में रिव्यु में देखा गया कि गेंद पैड से लगने से पहले कुछ हलचल हुई है. वही थर्ड अंपायर ने महसूस किया कि गेंद पैड पर टकराने से पहले बल्ला का बाहरी किनारा छूती हुई गई है. जिसके चलते जॉनी बेयरस्टो को नॉट आउट करार दिया गया. वही आरसीबी के प्रशंसकों का कहना है कि बल्ले से गेंद नहीं टकराई है. बल्कि बल्ला जमीन से टकराया है. जिसके कारण आरसीबी के प्रशंसक काफी भड़क गए हैं.
Leave a Reply