Belly Dance Trend Actresses: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनके अंदर कई छिपे हुए टैलेंट हैं। कोई मार्शल आर्ट एक्सपर्ट है तो कोई पेंटर। लेकिन यहां आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्टिंग ही नहीं एक खास कला में भी पारंगत हैं।
-
दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ और रानी मुखर्जी के अलावा इंडस्ट्री की बहुत सी एक्ट्रेसेस बेली डांस ट्रेंड हैं। खास बात ये हैं कि इन एक्ट्रेसेस ने कई फिल्मों में अपने इस हुनर का प्रदर्शन भी किया है। तो चलिए जानें कि इस लिस्ट में कौन सी एक्ट्रेसेस शामिल हैं।
-
एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के आइटम सांग ‘दिलबर’ पर अपने बेली डांसिंग का हुनर दिखाया था। नोरा ट्रेंड बेली डांसर हैं और अपने कई गानों पर खुद के स्टेप भी ऐड करती हैं।
-
एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी बेली डांस में परांगत हैं। ‘शीला की जवानी’, ‘चिकनी चमेली’ और ‘माशाअल्लाह’ जैसे गानों में कटरीना ने अपने बेली डांस का बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
-
रानी मुखर्जी भी बेली डांस में एक्सपर्ट हैं। फिल्म ‘अय्या’ के गाने ‘अगाबाई’ (Aga Bai) में रानी मुखर्जी ने बेली और लावणी का ब्लेंड दिखाया था।
-
बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के ‘लवली’ गाने पर बेली डांस कर सबको सकते में डाला था। दीपिका बेली डांस में पारंगत हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी बेली डांस में माहिर हैं। फिल्म गुरु (Guru) के गाने ‘माय्या माय्या’ में मल्लिका ने बेली डांस का बेस्ट परफार्मेंस दिया था।
-
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी बेली डांस में ट्रेंड हैं और वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो पोस्ट करती हैं।
Leave a Reply