Home » रिक्शा चालक के घर बिरयानी खाने पहुंची अमेरिकी महिला, ‘अतिथि देवो भव:’ की परंपरा देख भर आई आंखें

रिक्शा चालक के घर बिरयानी खाने पहुंची अमेरिकी महिला, ‘अतिथि देवो भव:’ की परंपरा देख भर आई आंखें

रिक्शा चालक के घर बिरयानी खाने पहुंची अमेरिकी महिला, ‘अतिथि देवो भव:’ की परंपरा देख भर आई आंखें

शायद भारत ही एक लौता ऐसा देश है जहां ‘अतिथि देवो भव:’ (Guests are like God) की परंपरा का पालन किया जाता है. यानी यहां मेहमानों को भगवान माना जाता है और उनकी खूब सेवा की जाती है. आज के वक्त में जहां पश्चिमी मान्यताएं लोगों के अंदर ज्यादा बसती जा रही हैं, ऐसे में इस भावना का नजर आना काफी कम हो गया है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति इस परंपरा का पालन करते दिखता है तो उसकी तारीफ तो बनती है. हाल ही में महाराष्ट्र के एक ऑटो रिक्शा चालक (Pune auto rickshaw driver invite American woman to eat biryani) ने इस परंपरा का पालन किया और एक अमेरिकी महिला को घर पर बुलाया.

डीमैटिक नाम की कंपनी में ग्लोबल प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एकैडमी की डायरेक्टर किम रिंकी (Kim Rinke) अमेरिकी नागिरक हैं जो इन दिनों पुणे (Pune, Maharashtra) में हैं. उन्होंने अपने लिंक्डिन प्रफाइल पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो एक शख्स के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते नजर आ रही है. फोटो के साथ उन्होंने पूरी जानकारी भी दी है जिसे पढ़कर लोग उस अंजान शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं.

pune auto driver invited american woman to eat biryani at home 1

रिक्शा चालक के घर बिरयानी खाने पहुंचीं किम
किम ने अपने पोस्ट में लिखा- “इस हफ्ते मुझे एक रिक्शा चालक एंथनी ने अपने घर पर मेहमान के तौर पर न्योता दिया. एंथनी मुझे पुणे में यात्रा करने में मदद करता है. मैंने उसके घर पर घर की बनी बिरयानी का आनंद लिया, अच्छी बातें की, बियर पिया और उसके बड़े बेटे के बर्थडे का केक खाया. उसके परिवार के पास मेरे परिवार की तुलना में इतना कम है मगर वो अपने समुदाय, मान्यता के मामले में बेहद अमीर है.” महिला ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि उसे ये देखकर अच्छा लगा कि पड़ोसी एक दूसरे के घर आराम से आते-जाते हैं और बचा हुआ खाना बांटकर खा लेते हैं क्योंकि उनके घर में फ्रिज नहीं है.

भारतीय संस्कृति के बारे में ज्यादा सीखना चाहती हैं किम
किम ने कहा कि उनका जिस तरह से सतकार हुआ ये देखकर उनकी आंखें भर आईं और वो एंथनी के प्रति बहुत आभारी मेहसूस कर रही हैं और साथ में शर्मिंदा भी मेहसूस कर रही हैं क्योंकि उन्होंने इससे पहले दूसरों की जिंदगी पर ध्यान ही नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अगर ये कहा जाए कि इस अनुभव से उनकी जिंदगी बदल गई तो वो इस अनुभव को कम आंकना होगा. ये अनुभव उनके लिए इमोशन्स से भरा था जिसमें वो लौटकर आने के बाद भी डूबी हुई हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा कि वो उससे फिर मिलना चाहेंगी और भारतीय संस्कृति के बारे में ज्यादा जानना चाहेंगी. इसके अलावा वो बिना गंदगी फैलाए, हाथ से बिरयानी खाने की कला को भी सीखना चाहती हैं. इस पोस्ट के बाद लोगों ने किम की जमकर तारीफ की है. और उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.