कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. पहली बार वह एक्शन करते हुए नजर आने वाली हैं और उनकी फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. वहीं अर्जुन रामपाल में बहुत ही धा’क’ड़ अंदाज में दिखने वाले हैं. फिल्म 20 को रिलीज होगी और इसको लेकर वह प्रचार में लगी हैं.
इस बीच अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे शख्स ने कंगना की फिल्म का प्रचार किया है जिनसे उनके 36 का आंकड़ा देखने को मिलता है.

जी हां वह कोई और नहीं बल्कि भाईजान सलमान खान हैं. दरअसल सलमान ने कंगना की फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया. भाईजान की पोस्ट पर उनके फैन्स व अन्य लोग जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
जाहिर है हाल ही में अभी सलमान खान की ईद पार्टी में भी एक ऐसा नजारा रहा था जिसने हर किसी को हैरान कर दया था.

वह था कंगना का सलमान की पार्टि में जाना. कंगना को इस ईद पार्टी में देखकर लोगों ने हैरानी जताई थी और यह भी कहा था कि फिल्म का सहारा लेने भाई के पास पहुंची हैं.
तो अब सलमान ने उनकी फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट कर भी दिया जिसको देखने के बाद भाई के फैन्स हैरान रह गए हैं. उधर बात करें कंगना की फिल्म की तो वह 20 मई को रिलीज होने जा रही है.

दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 भी रिलीज हो रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते हैं.
हालांकि दोनों फ़िल्में अलग-अलग जॉनर की हैं और दोनों ही फिल्मों की स्टार का’स्ट काफी पॉपुलर है. इनकी अपनी अलग फैन फोलवाएंग भी है .

इधर अब तो भाईजान सलमान ने खुद कंगना की फिल्म का प्रचार कर दिया है जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया. ऐसे में अब तो यह फिल्म जबरदस्त चर्चा में आ गई है और भाई के फेन्स भी कह रहे कि अब तो देखना पडेगा.
आपको बता दें कि सलमान खान ने कंगना की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. साथ ही उनको फिल्म के लिए शुभकामनायें दी हैं. बस फिर क्या था देखते ही देखते कुछ ही देर में यह ट्वीट हर तरफ छा गया एयर हजारों लोग इसपर प्रतिक्रिया देने लगे.
दरअसल सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा- टीम dha’k’ad को बहुत शुभकामनायें और कंगना बधाई। बस इन 4 शब्दों को देखते ही फैन्स ने कमेंट्स की बारिश कर दी.
हर तरफ बस यह ट्वीट की चर्चा होना शुरू हो गई. कोई कह रहा यह अचानक से सलमान और कंगना की दोस्ती कैसे हो गई. तो कोई कह रहा- लगता है भाई डर गए.
वहीं एक यूजर ने लिखा- इसलिए कंगना सलमान की ईद पार्टि में गई थीं. इस तरह से अब जनता की बेताबी देखने को मिल रही है.
सलमान द्वारा कंगना की तारीफ़ करता देख हर कोई हैरान रह गया. तो वहीं कंगना भी इसको देखकर ख़ुशी से झूम उठेंगी और देखना दिलचस्प होगा कि कंगना क्या कहती हैं.
Leave a Reply