Home » हिमाचल के पारंपरिक आभूषणों के डिजाईन तराश कर बाजार में उतारेगा तनिष्क: अरूण कुमार

हिमाचल के पारंपरिक आभूषणों के डिजाईन तराश कर बाजार में उतारेगा तनिष्क: अरूण कुमार

हिमाचल के पारंपरिक आभूषणों के डिजाईन तराश कर बाजार में उतारेगा तनिष्क: अरूण कुमार
देश के बड़े व्यापारिक घराने टाटा समूह का ब्राड तनिष्क हिमाचल के पांरपरिक गहनों के डिजाईन तराश कर बाजार में उतारेगा। तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर नॉर्थ अरूण कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के चार शहरों शिमला, सोलन और कांगड़ा के बाद अब मंडी में भी तनिष्क ने अपना शोरूम खोल दिया है। उन्होंने बताया कि हालांकि, तनिष्क के स्टोर में सोने हीरे, सॉलिटेयर्स और प्लेटियम में बने आभूषणों के करीब चार हजार से ज्यादा डिजाईन हैं। इसके बावजूद हिमाचल के परंपरागत गहनों के डिजाईन जैसे चंद्रहार, नथ, चाक, रानीहार, लॉंग समेत कई आभूषणों के स्थानीय डिजाईन तनिष्क के स्टोर में उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्राहकों को विश्वस्तरीय रिटेल वातावरण महैया करवाने के अलावा जागरूक करना भी है। सर्वोत्तम कारीगरी और अनोखे डिजाइंस के अलावा ग्राहकों को हर व्यक्ति की पसंद के हर प्रसंग के अनुरूप आभूषण उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि तनिष्क टाटा समूह का ब्रांड भारत के उपभोक्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ज्वेलरी ब्रांड है।  दो दशकों से यह ब्रांड बेहतरीन कारीगरी , खासतौर पर बनाए गए डिजाइंस, उत्पादों की गुणवत्ता के आश्वासन का प्रतीक बना हुआ है। वर्तमान में तनिष्क की रिटेल श्रृंखला देश के 220 से अधिक शहरों में 390 से ज्यादा बुटिक्स शामिल हैं। इस वसर पर स्थानीय तनिष्क स्टोर के मालिक अतुल सहगल और तनिष्क के ओमराज शर्मा मौजूद रहे।
फोटो: मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए तनिष्क के एरिया मैनेजर अरूण कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published.