Home » माईक्रोटैक की टीमों ने टी.पी.एम. सर्कल व क्वालिटी सर्कल में 1 प्लेटिनम, 6 गोल्ड व 3 सिल्वर मैडल जीते

माईक्रोटैक की टीमों ने टी.पी.एम. सर्कल व क्वालिटी सर्कल में 1 प्लेटिनम, 6 गोल्ड व 3 सिल्वर मैडल जीते

माईक्रोटैक की टीमों ने टी.पी.एम. सर्कल व क्वालिटी सर्कल में 1 प्लेटिनम, 6 गोल्ड व 3 सिल्वर मैडल जीते

बी.बी.एन: 16 वीं सी.आई.आई. सर्कल कम्पीटिशन टी.पी.एम. सर्कल व क्वालिटी सर्कल में माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड की टीमों ने 1 प्लेटिनम, 6 गोल्ड व 3 सिल्वर मैडल जीते। इस कम्पीटिशन में देशभर से 88 कम्पनियों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और माईक्रोटैक की 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सभी ने बेहत्तर प्रेसेंटेशन देकर आवार्ड जीते। कम्पनी की टी.पी.एम. लीडर सुजाता शर्मा की नेतृत्व में टी.पी.एम. ग्रुप कॉर्डीनेटर योगेश शर्मा व टीमों के सदस्य जगदीश सिंह, अमित सयाल, रजत शर्मा, संजय कुमार, नसीम खान, गीता ठाकुर, प्रदीप कुमार, राजीव वर्मा, नीरज सैणी ने कम्पीटिशन में प्रेसेंटेशन में भाग लिया। सुजाता शर्मा ने बताया कि कम्पनी प्रबंधन का हर प्रोडक्टस को गुणवता के साथ तैयार करके उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है तथा कम्पनी के सी.एम.डी. सुबोध गुप्ता का मुख्य उदेश्य कारोबार के साथ कर्मचारी कल्याण व समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का है तथा इसी सोच के साथ कम्पनी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कम्पनी के सी.एम.डी. सुबोध गुप्ता एशिया केसबसे होनहार बिजनेस लीडर्स में शामिल हुए है और कम्पनी ग्रुप में करीब 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि कम्पनी को सिलिकॉन इंडिया द्वारा बेस्ट ब्रांड आफ दी ईयर आवार्ड-2020, डिजिटल टरमिनल द्वारा बेस्ट यू.पी.एस. ब्रांड 2020, टी.पी.एम. (टोटल प्रोडेक्टिव मैनेटनैंस) 2020 आवार्ड तथा सी.आई.आई. नेशनल काईजन कम्पीटिशन में 6 गोल्ड व 3 सिल्वर अवार्ड मिल चुके है। गौर रहे कि माईक्रोटैक देश-विदेश की प्रतिष्ठित ईलैक्ट्रीक उपकरण निर्माता कम्पनी है, जिसमें इंवर्टर, यू.पी.एस., ऑनलाईन यू.पी.एस., वायर केबल, सोलर एनर्जी सिस्टम, सर्किट प्रोटेक्शन, थर्मोमीटर, फिंगर पलस ओक्सोमीटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टैप्लाईजर व हैल्थ केयर प्रोडक्टस का निर्माण होता है और हाल ही में कम्पनी ने डाईनोस्टिक सेंटर की भी शुरूआत की है और ओकाया इलैक्ट्रीकल व्हीकल द्वारा बददी से इलैक्ट्रीकल टू व्हीलर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.