Home » हमीरपुर बना ओवरआल चैंपियन, काँगड़ा रनरअप

हमीरपुर बना ओवरआल चैंपियन, काँगड़ा रनरअप

हमीरपुर बना ओवरआल चैंपियन, काँगड़ा रनरअप

30 वीं प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला लगातार दूसरी बार
विजेता बन कर उभरा है. हमीरपुर में संपन्न हुयी दो दिवसीय प्रतियोगिता के दुसरे और अंतिम दिन हमीरपुर के धावकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 165 अंक प्राप्त किये, दुसरे स्थान पर काँगड़ा जिला 95 अंको के साथ रहा .
प्रतियोगिता के समापन समरोह के मुख्या अतिथि विधयक हमीरपुर नरेंदर ठाकुर ने विजेता खिलाडियों को पुरुस्कार वितरित किये. अपने स्मबोधन में उन्होंने खिलाडियों को सफलता के मन्त्र देते हुए कड़ा परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. आप जीवन में यदि अनथक प्रयत्न करते रहेंगे तो सफलता मिलेगी ही.
उन्होंने खिलाडियों को रास्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हिमाचल को गौरव दिलाने के लिए भी प्रेरित किया. इस अवसर पर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की उपाध्यक्ष सुमन रावत मेहता, भाजपा हमीरपुर मंडल के अध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रदेश एथलेटिक्स संघ के वरिष्ट उपाध्यक्ष पदम गुलेरिया, उपाध्यक्ष पंकज भारतीय, महासचिव चंदर प्रकश मेहता, रास्ट्रीय कोच भूपिंदर सिंह, केहर सिंह, अनूप राणा, राजिंदर धीमान,
काँगड़ा एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विक्रम चौधरी, ऊना के सचिव तिलक कुमार, राकेश, अनिल शर्मा , विजय राणा, रजनीश शर्मा, दिनेश सिंह, जैमल सिंह, सुरेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपसिथत रहे.
बेस्ट एथलीट की श्रेणी में पुरुषों के वर्ग में काँगड़ा के शिवम् और महिलायों में हमीरपुर की चविका प्रिया ठाकुर रही. अंडर 20  में लडको में करण और लड़कियों में ख़ुशी,अंडर 18 में लड़कों में यजत और लड़कियों में दिव्या, अंडर 16 लडको में कृशिव राजगुरु और लड़कियों में कनुप्रिया और सुंदर 14 में सावन और मान्या सर्व श्रेष्ठ एथलीट बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published.