अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा का पर्सिवियरेंस रोवर मंगल ग्रह पर क्रेटर के पास आज डेल्टा में ऊपर की ओर चढ़ाई कर अपने अभियान की शुरुआत करेगा। बीबीसी के मुताबिक छह पहियों वाला यह रोवर ऊपर की ओर चढ़ाई के दौरान हर बार-बार रूककर चट्टानों का निरीक्षण करेगा, जिससे यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि क्या कभी मंगल ग्रह पर जीवन का अस्तित्व था।
नीचे उतरते समय यह कुछ चट्टानों को इक_ा कर अपने साथ डेल्टा के बेस में लेकर आएगा ताकि बाद में परीक्षण के दौरान नमूनों के मिलने में कोई परेशानी न हो। नासा की वरिष्ठ वैज्ञानिक केटी स्टैक मॉर्गन ने कहा कि जजेरो क्रेटर डेल्टा में जीवन के साक्ष्य मिलना अहम होगा।
उन्होंने कहा इन चट्टानों में हमें यहां जीवन होने के सबूत मिल सकते हैं और साथ ही इससे हमें मंगल ग्रह पर मौसम और समय-समय पर इसमें हुए बदलाव के बारे में भी पता चल सकता है। नासा का पर्सिवियरेंस रोवर को पिछले वर्ष 18 फरवरी को मंगल ग्रह के 45 किलोमीटर चौड़े जजेरो क्रेटर में अंदर उतारा था। नासा ने कहा कि रोवर का मुख्य कार्य वहां जीवन के संकेतों का पता लगाना और अपने साथ चट्टानों और मिट्टी के नमूने साथ लाना है।
Leave a Reply