Home » प्लेऑफ की रेस में ज़िंदा रहने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को चाहिए हर हाल में जीत, यहां जानिए प्लेइंग-11

प्लेऑफ की रेस में ज़िंदा रहने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को चाहिए हर हाल में जीत, यहां जानिए प्लेइंग-11

प्लेऑफ की रेस में ज़िंदा रहने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को चाहिए हर हाल में जीत, यहां जानिए प्लेइंग-11

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और MUMBAI INDIANS के बीच 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेंगे।

प्लेऑफ़ की उम्मीदें ज़िंदा रखने के लिए हैदराबाद को जीत की ज़रुरत

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का अबतक का प्रदर्शन कई उतार चढ़ाव से गुजरा है। शुरुआती 2 मैच हारने के बाद 5 मैच लगातार जीतने वाली इस टीम ने पिछले 5 मुकाबलों से जीत का स्वाद नहीं चखा है। कभी प्लेऑफ़ की दावेदार मानी जा रही इस टीम के लिए अब हर मैच नॉकआउट बन चुका है। लेकिन जीत के बाद हैदराबाद के प्लेऑफ़ में पहुंचने को लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भी रनों के सूखे से जूझ रहे हैं। इस साल उन्होंने एक भी मैच विनिंग पारी नहीं खेली है, इसके बावजूद 2 शुरुआती मुकाबले हारने के बाद हैदराबाद ने जबरदस्त कमबैक करते हुए 5 लगातार जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया था। लेकिन, इसके बाद टीम की हार का सिलसिला जारी है। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने का खामियाजा भी नतीजों पर पड़ रहा है, लेकिन इस सबसे परे हटकर अब सनराइजर्स को मुंबई इंडियंस के सामने आईपीएल 2022 में बने रहने के लिए करो या मरो की लड़ाई लड़नी होगी।

हैदराबाद को इसकी तरफ़ देने होगा ध्यान

अपने पिछले कुछ मुकाबलों से सनराइजर्स हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। टीम के पास मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम और निकोलस पूरन के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन वह पिछले कुछ मैचों में जल्दी रन बनाने के चक्कर में अपना विकट गवां बैठते हैं। ऐसे में उन्हें अपने खेल में निरंतरता बनाये रखनी होगी। यही कारण था कि पिछले मैच में टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से प्लेऑफ रहा था।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

Leave a Reply

Your email address will not be published.